• img-fluid

    राजा भैया की पत्नी द्वारा EOW का मुद्दा उठाने पर MLC अक्षय प्रताप ने दिया जवाब, कही ये बात

  • September 08, 2024

    लखनऊ। प्रतापगढ़ (Pratapgarh) की कुंडा सीट (Kunda seat) से विधायक राजा भैया (MLA Raja Bhaiya) की पत्नी भानवी सिंह (Bhanvi Singh) के द्वारा EOW का मुद्दा उठाए जाने के मामले पर राजा भैया के करीबी MLC अक्षय प्रताप सिंह (Akshay Pratap Singh) ने जवाब दिया है. भानवी सिंह ने अक्षय प्रताप की सीएम योगी (CM Yogi) से मुलाकात करने पर सोशल मीडिया (Social media) पर कहा था कि जिन लोगों से आप मिल रहे हैं, उनके ऊपर मुकदमा दर्ज है और हमसे नहीं मिल रहे हैं, जिसने कई बार आपके ऑफिस में संपर्क किया।


    जनसत्ता दल के MLC अक्षय प्रताप सिंह ने एक्स पर लिखा जिस EOW की बात आप कर रही हैं, उसी को लिखे पत्र में आपकी मां आपके चरित्र का बखान कर रही हैं. भानवी सिंह को जवाब देते हुए अक्षय ने कहा कि आपकी मां मंजुला सिंह ने पत्र में लिखा है कि भानवी कुमारी सिंह से मैं रिश्ता तोड़ रही हूं क्योंकि वो मेरी संपत्ति हथियाने के लिए प्रताड़ित करती हैं. आपकी मां ने कहा कि भानवी ने मेरा शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न किया. मेरी बेटी होते हुए ऐसा व्यवहार किया कि आज मैं आतंक और डर के साए में जी रही हूं।

    मां से मारपीट करते समय हाथ नहीं कांपा? भानवी से अक्षय का सवाल
    अक्षय प्रताप सिंह ने आगे कहा कि आप अपने बारे में महिला अधिकारों की बात करती हैं. अपनी मां का उत्पीड़न करने वाली भानवी सिंह बताएं क्या उनकी मां महिला नहीं है. चंद रुपयों के लिए अपनी मां को मारने-पीटने में भी आपका हाथ नहीं कांपा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की छवि कार्यशैली बेदाग है एक विरोधी राजनीतिक दल के इशारे पर उनकी छवि धूमिल मत करें. राजनीति में आने का चस्का है तो खुलकर मैदान में आएं पर्दे के पीछे से नहीं।

     

    भानवी सिंह ने क्या कहा था?
    इससे पहले राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह ने सीएम योगी से MLC अक्षय प्रताप सिंह की मीटिंग की फोटो शेयर करते हुए कहा था कि जिन लोगों से सीएम साहब मिल रहे हैं, उनके ऊपर मुकदमा है और मैं सीएम से मिलना चाहती हूं तो मिलने नहीं दिया गया और अधिकारियों ने अब तो नंबर भी ब्लॉक कर दिया है।

    मेरे खिलाफ झूठे केस में एफआईआर दर्ज करवाई गई: भानवी
    उन्होंने कहा था कि जबसे मैं आपसे पहली बार मिली थी उसके बाद से अधिकारियों ने मेरा सहयोग करने के बजाय प्रतिकूल रुख अपना लिया. मेरे खिलाफ षड़यंत्र के तहत हजरतगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज करवाई गई और झूठे आरोप लगाकर मेरी बेटी को भी घसीट लिया. आईओ की भूमिका के बारे में भी मैंने सार्वजनिक रूप से अधिकारियों को अवगत कराया, लेकिन न्याय नहीं हुआ. सीएम को संबोधित करते हुए भानवी सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री जी आप हम सबके मुखिया हैं. मैं एक महिला भी हूं और आपको पता है कि आज भी महिलाओं के लिए संघर्ष कई गुना ज्यादा है।

    Share:

    तमन्ना भाटिया को अपनी इस तारीफ से है सख्त नफरत

    Sun Sep 8 , 2024
    मुंबई। साउथ की सुपरस्टार एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (tamanna bhatia) पिछले कुछ वक्त में तेजी से बॉलीवुड में भी पॉपुलर हुई हैं। राजकुमार राव और श्रद्धाा कपूर (Rajkumar Rao and Shraddha Kapoor) की फिल्म स्त्री-2 में उन्होंने एक आइटम नंबर किया था जो कि सुपरहिट रहा। तमन्ना भाटिया की बॉलीवुड में तेजी से बढ़ रही लोकप्रियता […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved