संगठन ने 100 एपिसोड पूरे होने पर पूरे प्रदेश में विधानसभा स्तर पर व्यवस्था करने को कहा
इंदौर। इस माह के आखिरी रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के मन की बात का सौवां एपिसोड होगा। इसे सुनाने के लिए बूथ स्तर पर तो व्यवस्था की ही जाएगी, वहीं संगठन ने इस बार प्रत्येक विधायक को अपने क्षेत्र में सौ स्थानों पर मन की बात कार्यक्रम सुनाने के लिए कहा है। इसकी मॉनीटरिंग प्रदेश भाजपा कार्यालय (State BJP Office) से की जाएगी और कार्यक्रम के दौरान फोटो खींचकर नमो ऐप और संगठन ऐप पर डाउनलोड भी करना होंगे।
हर महीने मोदी के मन की बात को बूथ स्तर पर सुनने के निर्देश संगठन ने दे रखे हैं, लेकिन इस बार मोदी के मन की बात के सौवें एपिसोड को सुनाने के लिए हारे-जीते विधायकों को भी जवाबदारी सौंपी है। एक वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने सभी 230 विधानसभा सीटों पर मन की बात का लाइव प्रसारण करने के लिए विधायकों से कहा है। शर्मा ने स्पष्ट किया कि अपनी विधानसभा में 100 स्थानों पर कार्यक्रम करवाएं और इसमें कम से कम 100 लोग होना जरूरी है। वार्डों में होने वाले कार्यक्रमों के अलावा ये कार्यक्रम अलग से आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम हुआ है या नहीं और उसमें निर्धारित संख्या थी या नहीं, इसको लेकर हर एंगल से फोटो खींचना होंगे और वे फोटो नमो ऐप तथा संगठन ऐप पर अपलोड करना होंगे। कार्यक्रम आयोजित करने के पहले स्थानों की जानकारी प्रदेश संगठन को भेजना होगी। हालांकि इस तरह के कार्यक्रम से संगठन विधायकों की ताकत का अंदाजा लगाने भी जा रहा है कि संगठन के कार्यकर्ताओं के अलावा वे अपने बलबूते पर इस तरह के कार्यक्रम कर सकते हैं या नहीं
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved