img-fluid

यूपी विधानसभा में मोबाइल गेम खेलते और पान मसाला खाते दिखे विधायक

September 24, 2022

  • सपा ने वीडियो ट्वीट कर सत्ताधारी दल बीजेपी पर साधा निशाना

लखनऊ। जिन सांसदों और विधायकों (MPs and MLAs) और अन्य जनप्रतिनिधियों (public representatives) को जनहित (public interest) के मुद्दे उठाने (raise issues) और सरकार चलाने (run the government) के लिए जनता द्वारा सदन (House) में भेजा जाता है। वे जनता की समस्याएं (public problems) उठाने (raising) की जगह सदन में किस तरह समय बर्बाद (waste time) करते हैं, इसकी बानगी समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) द्वारा जारी वीडियो में पेश की गई है।

समाजवादी पार्टी ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर अलग-अलग दो वीडियो शेयर किए हैं जिसमें विधानसभा में एक विधायक मोबाइल गेम खेलते दिख रहे हैं तो दूसरे पान मसाला खाते। सपा ने वीडियो के जरिए भाजपा पर निशाना साधा है। ट्विटर पर लिखा है कि भाजपा विधायकों को जनसमस्याओं से कोई लेना देना नहीं है।




समाजवादी पार्टी ने अपने ट्विटर पर वीडियो जारी करते हुए लिखा है, ‘सदन की गरिमा को तार-तार कर रहे भाजपा विधायक!’ महोबा से भाजपा विधायक सदन में मोबाइल गेम खेल रहे, झांसी से भाजपा विधायक तंबाखू खा रहे हैं। इन लोगों के पास ‘जनता के मुद्दों के जवाब हैं नहीं और सदन को मनोरंजन का अड्डा बना रहे। बेहद निंदनीय एवं शर्मनाक!’
वहीं सपा के ट्विटर अकाउंट पर जारी दूसरे वीडियो में एक विधायक पान मसाला खाते दिख रहे हैं। सपा ने अपनी पोस्ट में उन पर कैंसर को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है।

बता दें कि यूपी विधानसभा का मॉनसून सत्र 23 सितम्बर को समाप्त हो चुका है। शुक्रवार को सत्र के आखिरी दिन समाजवादी पार्टी सदस्यों ने सदन से वॉकआउट किया था। इसके पहले के चार दिन भी सपा लगातार आक्रामक बनी रही। पहले दिन ही पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अगुवाई में पैदल मार्च के लिए निकले सपाइयों को पुलिस ने रोक दिया था लेकिन आखिरी दिन सदन से वॉकआउट करने के बाद उन्होंने सपा दफ्तर तक पैदल मार्च किया। सदन के अंदर घमासान के बाद अब सपा ने वीडियो जारी कर सत्?तारूढ़ बीजेपी के विधायकों पर आरोप लगाया है।

Share:

कानपुर में 18 महीनों से शव के साथ रहकर सेवा करता रहा पूरा परिवार

Sat Sep 24 , 2022
कानपुर । उत्तर प्रदेश के कानपुर में (In Kanpur Uttar Pradesh) पूरा परिवार (The Whole Family) 18 महीनों (18 Months) से शव के साथ (With the Dead Body) रहकर सेवा करता रहा (Kept Srving) । पिछले साल उक्त व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी, लेकिन उसका परिवार उसे कोमा में मानकर लगभग 18 महीने तक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved