बेंगलुरु। जनता दल (सेक्युलर) विधायक एमटी कृष्णप्पा ने कर्नाटक विधानसभा में अजीब मांग रख दी। जिसके बाद इस मामले की हर जगह चर्चा हो रही है। उन्होंने कहा कि सरकार महिलाओं को इतनी सारी मुफ्त चीजें दे रही है तो पुरुषों को भी हर सप्ताह 2 बोतल मुफ्त शराब दी जाए। उन्होंने ये बात बुधवार को सदन में चर्चा के दौरान कही।
एमटी कृष्णप्पा ने कहा, ‘अध्यक्ष महोदय, मुझे गलत मत समझिए, लेकिन जब आप 2000 रुपये मुफ्त देते हैं, जब आप बिजली मुफ्त देते हैं तो यह हमारा पैसा है, है न? तो उनसे कहिए कि वे शराब पीने वालों को भी प्रति सप्ताह दो बोतल मुफ्त दें। हर महीने पैसे देना संभव नहीं है, है न? बस दो बोतल। यह हमारा पैसा है जो शक्ति योजना, मुफ्त बस और करंट के लिए दिया जा रहा है, है न? तो पुरुषों को हर सप्ताह दो बोतल देने में क्या बुराई है? इसे करवाइए। कोऑपरेटिव सोसाइटी के जरिये सरकार को ये करने दीजिए। मंत्री जॉर्ज को यह करने दीजिए।’
बता दें कि एमटी कृष्णाप्पा के इस बयान के बाद सियासी गलियारों में हड़कंप मचा हुआ है। उनके इस बयान की कुछ नेता आलोचना भी कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि आखिर विधायक इस तरह की मांग कैसे कर सकते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved