img-fluid

विधायक की पहल…घर घर पहुंचा गंगाजल

  • March 03, 2025

    जबलपुर। उत्तर मध्य विधानसभा के विधायक डॉ. अभिलाष पांडे द्वारा अनूठी पहल करते हुए उत्तर मध्य विधानसभा में प्रयागराज त्रिवेणी से दस हजार लीटर पवित्र गंगाजल मंगवाकर महाकुंभ के प्रसाद एवं आशीर्वाद स्वरूप सभी को प्रदान करने हेतु गंगाजल लोगों तक पहुंचाया जा रहा है। जिसके क्रम में रविवार को महाकुंभ से आया जल टैंकर में उत्तर मध्य विधानसभा स्थित आईटीआई चुंगी चौक पहुंचा जहां पर विधायक डॉ. अभिलाष पांडे बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ताओं द्वारा ढोल, आतिशबाजी और फूल मालाओं के साथ स्वागत किया। इस दौरान डॉ. अभिलाष पांडे ने कहा कि महाकुंभ सनातन धर्म का सबसे बड़ा और पवित्र धार्मिक आयोजन है। जिसमें करोड़ों श्रद्धालु देश-विदेश से आकर पुण्यलाभ अर्जित करते हैं। इस महापर्व का महत्व अनादिकाल से स्थापित है। उन्होंने कहा, महाकुंभ के इस पावन अवसर पर प्रयागराज से टैंकर के माध्यम से गंगाजल मंगवाया गया है। विशेषकर उनके लिये जो प्रयागराज महाकुंभ जाने में असमर्थ हैं।



    जलस्रोतों में भी मिलाया जाएगा गंगाजल
    विधायक डॉ अभिलाष पांडे ने कहा कि मां गंगा हमारी धार्मिक और आध्यात्मिक चेतना का केंद्र हैं जिनकी महिमा सारे वेदों, पुराणों और शास्त्रों में वर्णित है और महाकुंभ के समय तो प्रयागराज और मां गंगा का पुण्य प्रताप और भी बढ़ा जाता है। महाकुंभ के दौरान भी हमारे साथ बड़ी संख्या में हमारे विधानसभा के परिवारजनों ने मां गंगा में डुबकी लगाई थी और सभी के लिए मंगल की कामना की थी परंतु किसी कारणवश कुछ लोग नहीं पहुंच सके। हम उनको भी इस पुण्य प्रणीत कार्य से वंचित रहने नहीं देंगे इसलिए उनके लिए विशेष रूप से प्रयागराज से टैंकर में लाकर पवित्र मां गंगा का जल रूपी प्रसाद का वितरण किया किया जा रहा है जिसमें बड़ी संख्या में लोगों के द्वारा पूजन अर्चन करके बड़े ही श्रद्धा और विश्वास से मां गंगा के जयकारे लगाकर लिया जा रहा है। इसे मंडल में दीनदयाल वार्ड, महाराजा अग्रसेन वार्ड, राममनोहर लोहिया और राजीव गांधी वार्ड में गंगाजल को लेकर गए। प्रयागराज से लाए हुए पवित्र गंगाजल को उत्तर मध्य विधानसभा के समस्त जल स्त्रोतों एवं जल स्थानों में मिलाकर उन्हें भी इस भागीरथी प्रयास में शामिल किया जायेगा। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष रत्नेश सोनकर, पंकज दुबे, पार्षद कमलेश अग्रवाल, मोनिका पुष्पेंद्र सिंह, अतुल जैन दानी, पुष्पराज पांडे, मनीष जैन कल्लू, पवन तिवारी, दिलीप दुबे, राजकुमार गुप्ता, रमेश रैकवार, शैलेन्द्र राजपूत, श्रीराम शुक्ला, राहुल रजक, जागृति शुक्ला, योगेश बिलोहा, सपन यादव, रविकांत पाठक, श्वेता गोटियां, सारिका राय, मोना साहू, शरद विश्वकर्मा, अंकित पाठक, योगेश शर्मा आदि उपस्थित रहे।

    Share:

    तेलंगाना टनल हादसा: रडार सर्वे से भी नहीं मिला खास फायदा, अब अन्य जगहों पर भी पीड़ितों की तलाश करेगी बचाव टीम

    Mon Mar 3 , 2025
    नगरकुरनूल। तेलंगाना में हुए सुरंग हादसे को दस दिन का समय बीत चुका है, लेकिन अभी तक सुरंग में फंसे लोगों को बचाया नहीं जा सका है। रडार सर्वे से पीड़ितों की स्थिति का पता लगने का दावा किया गया था, लेकिन अब जांच में वहां सिवाए धातु के टुकड़ों के कुछ नहीं मिला है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved