विदिशा। बुधवार की देर रात विदिशा सागर मार्ग पर बागरोद चौराहे के समीप गंजबासौदा विधायक श्रीमती लीना संजय जैन का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ। बताया जा रहा है कि वाहन एक गाय को बचाने के चक्कर में विधायक की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होते हुए ट्रक से जा टकराई। वही विधायक पति ने बताया कि परिवार के सभी लोग पर्यूषण पर्व के दौरान ग्यासपुर जैन मंदिर गए हुए थे। उसी के दौरान के हादसा हो गया। बताया गया कि विधायक सहित एक अन्य कार्य उनके साथ चल रही थी जिसमें पहली कार में विधायक सहित परिवार था एक कार में हम लोग सवार थे। मवेशी बचाने के चक्कर में कार ट्रक से जा टकराई। हादसे में विधायक की सास 85 वर्षीय प्रेम भाई जैन को सिर में और चेहरे पर चोट आई जिसमें मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वहीं घायलों में विधायक की जेठानी मीना पत्नी पवन जैन, सुनैना पत्नी रामकुमार, मान्या पत्नी मोहित जैन और मोहित जैन की 10 साल की बेटी घायल हुए हैं।
कार में ड्राइवर और गनमैन भी थे लेकिन उन्हें ज्यादा चोट नहीं आई है। सभी घायल विदिशा मेडिकल कॉलेज में भर्ती है जन्हा उनका सभी उपचार किया जा रहा है। वहीं श्रीमती प्रेमबाई जैन की अंतिम यात्रा गंजबासौदा में निज निवास नेहरू चौक से आज गुरुवार को सुबह 10.30 बजे पारासरी विश्राम घाट को निकली। जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार में कई भाजपा नेता एवं प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल हुए। 7 बागरोद चौराहे के समीप उसी स्थान पर गाय को बचाने के चक्कर में एक और एक्सीडेंट भी हुआ है। जहां घायल को विदिशा मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए भेजा गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved