• img-fluid

    उत्तराखंड में विधायक की गाड़ी फोड़ी, फैक्ट्री में लगाई आग

  • September 24, 2022

    • होटल रिसेप्सनिस्ट अंकिता हत्याकांड के बाद जनता आक्रोशित

    ऋषिकेश। भाजपा विधायक (BJP MLA) एवं पूर्व मंत्री (Former minister) के बेटे द्वारा अपनी होटल की रिसेप्सनिस्ट की हत्या के बाद लाश फेंकने को लेकर लोगों में आक्रोश बढ़ गया है। आज लाश बरामद होने के बाद लोगों ने यमकेश्वर की बीजेपी विधायक रेणु बिष्ट की गाड़ी (Vehicle) में तोड़फोड़ (sabotage) की। वहीं आरोपी के रिजॉर्ट (Resort) के पिछले हिस्से में स्थित फैक्ट्री (Factory) में आगजनी (arson) की गई। एक दिन पहले ही आरोपी पुल्कित आर्य और सहयोगी की गिरफ्तारी (accomplice’s arrest) के बाद लोगों ने पिटाई (spanking) कर दी थी। अभी ऋषिकेश में अंकिता की डेडबॉडी (Deadboady) का पोस्टमॉर्टम (Postmortom) चल रहा है। हरिद्वार में अंतिम संस्कार (Funeral) हो सकता है। धामी सरकार (Dhami government) ने बड़ा ऐक्शन (Action) लेते हुए आरोपी पुल्कित के पिता विनोद आर्य और भाई अंकित आर्य को बीजेपी से निकाल दिया है। साथ ही अंकित आर्य से राज्यमंत्री का दर्जा (minister of state) छीन (snatched) लिया गया है। उसे पिछड़ा वर्ग आयोग (Backward Classes Commission) के उपाध्यक्ष (vice president) पद से हटा दिया गया है।


    ऋषिकेश के ऐम्स में अंकिता के पोस्टमॉर्टम के दौरान विधायक रेणु बिष्ट भी वहां पर पहुंचीं। लेकिन जनता ने विरोध शुरू कर वापस जाने से नारे लगने लगे। इसी दौरान कार का शीशा भी तोड़ दिया। पुलिस और प्रशासन ने किसी तरह से उन्हें बचाकर वहां से हटाया। इसी दौरान आरोपी पुल्कित आर्य के रिजॉर्ट के पीछे फैक्ट्री में आग भी लगा दी गई।
    रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट का काम करने वाली अंकिता की चिला पावर हाउस नहर में ढकेल कर हत्या कर दी गई थी। इस पूरे मामले में अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर सबकी निगाहें टिक गई हैं। माना जा रहा है कि दोपहर बाद करीब 2 से 3 बजे के बीच पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ सकती है। अभी उसका पोस्टमार्टम ऋषिकेश एम्स में चल रहा है। पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी कराई जा रही है।

    ऐसा माना जा रहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के जरिए यह साफ होगा कि हत्या नहर में फेंकने से पहले की गई थी या अंकिता की मौत डूबने से हुई है। साथ ही, पोस्टमार्टम में अंकिता की हत्या से पहले कोई अन्य बदसलूकी तो नहीं की गई थी। चिला पावर हाउस नहर से अंकिता भंडारी का शव बरामद किए जाने के बाद अब मामला और गंभीर हो गया है। आरोपियों की पूछताछ में जो भी मामले सामने आए, उसकी पुष्टि होती दिख रही है।

    आरोपियों ने पुलिस के सामने स्वीकार किया कि रिजॉर्ट से 18 सितंबर की रात चार लोग निकले थे। बाइक और स्कूटी से चारों चिला पावर हाउस तक गए थे। वहां शराब पीने के बाद पुलकित और अंकिता के बीच बहस होने लगी। पुलकित रिजॉर्ट के बारे में अंकिता पर बदनाम किए जाने का आरोप लगा रहा था। इसी पर दोनों के बीच झगड़ा बढ़ गया और अंकिता को उन्होंने नहर में धक्का दे दिया। पुलिस के सामने इन आरोपियों ने माना कि हमें गुस्सा आ गया था। नशे में हमें यह सूझा ही नहीं कि हम क्या कर रहे हैं। अंकिता हमारे साथ हाथापाई कर रही थी। इसमें हमने धक्का दिया तो वह नहर में गिर गई। पानी से निकालने के लिए वह चिल्लाती रही और वे लोग वहां से भाग खड़े हुए।

    Share:

    एयरलाइंस के साथ मैटल बिजनेस में भी उतर रहा टाटा ग्रुप

    Sat Sep 24 , 2022
    टाटा स्टील में 7 कंपनियों के विलय की तैयारी नई दिल्ली। भारती की ग्लोबलाइज्ड (Globlised) प्रमुख स्टील कंपनी (steel company) टाटा स्टील में इसकी सात सब्सिडियरीज (Subdidiries) कंपनियों का विलय (Fusion) कर ग्रुप मैटल बिजनेस (Mattle Business) में भी उतरने (Launching) के लिए तैयार हो रहा है। ज्ञात होकि  टाटा ग्रुप ने एयर इंडिया (Air […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved