img-fluid

विधायक के भाई की मौत

February 21, 2022

  • कदवाली के समीप हुई दुर्घटना में विधायक रामलाल मालवीय के भाई सहित दो की मौत
  • कदवाली पर कार और ट्रेक्टर की हुई टक्कर-शादी से लौटकर घर जा रहे परिजन-बेटा भी गंभीर घायल, इंदौर में भर्ती किया

उज्जैन। बीती रात आगर रोड पर हुई दर्दनाक सड़क दुर्घटना में विधायक रामलाल मालवीय के सगे बड़े भाई की जान चली गई एवं कार चला रहे उनके पुत्र को गंभीर चोट आई जिन्हें उपचार के लिए इंदौर में भर्ती कराया गया। दूसरा मृतक बेटे का दोस्त था। घटिया थाना पुलिस ने बताया कि दुर्घटना रात 11 बजे कदवाली फंटे के समीप हुई। नजरपुर की ओर जा रहे ट्रेक्टर से कार जा भिड़ी। इस दौरान कार में सवार घट्टिया विधायक रामलाल मालवीय के बड़े मदनलाल मालवीय उम्र 68 साल और उनके साथी शशिराज उर्फ छोटू बना उम्र 23 साल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि विधायक के पुत्र दीपक मालवीय गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना की खबर लगते ही पुलिस टीम मौके पर पहुँच गई थी, इधर विधायक मालवीय भी अपने साथियों के साथ घटनास्थल पर आ गए थे।


तत्काल पुलिस ने मृतकों के शव तथा घायल विधायक पुत्र को दुर्घटनाग्रस्त कार से बाहर निकाला। दुर्घटना के बाद कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी और शवों को बाहर निकालने में पुलिस को काफी मशक्कत करना पड़ी। घटना के बाद रात में पुलिस ने ट्रेक्टर को जब्त कर लिया था तथा चालक भी पुलिस के हाथ आ गया है। विधायक मालवीय ने बताया कि उनके भाई मदनलाल और पुत्र दीपक अपने दोस्त के साथ रिश्तेदार के यहाँ आयोजित शादी समारोह में शामिल होने गए थे और वहाँ से लौटने के दौरान यह दुर्घटना हो गई। आगर रोड की उक्त सड़क खराब होने के कारण यह दुर्घटना हुई है क्योंकि यहाँ पर रोड चौड़ा करने का काम चल रहा है और मार्ग पर अंधेरा भी अधिक रहता है। कार विधायक के पुत्र दीपक चला रहे थे। उन्हें गंभीर हालत में इंदौर के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया। इधर कल रात की दुर्घटना के बाद से विधायक के निवास ग्राम इसाकपुर में मातम छाया हुआ है। आज सुबह अस्पताल में मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराया गया जहां बड़ी संख्या में कांगे्रेस के नेता और ग्रामीणजन जमा हो गए थे।

Share:

भागवत ने आज सुबह महाकाल मंदिर में भस्मार्ती की

Mon Feb 21 , 2022
उज्जैन। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने आज तड़के होने वाली भस्मार्ती में भाग लिया। वे 5 लोगों के भस्म आरती में शामिल हुए। कल शाम उनसे विधायक, मंत्री और जनप्रतिनिधियों ने मुलाकात की। शुक्रवार की रात उज्जैन पहुंचे संघ प्रमुख ने कल दिनभर मालवा प्रांत के पदाधिकारियों की बैठक ली और आज […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved