• img-fluid

    रातभर मोर्चा संभाले रहे विधायक विजयवर्गीय

    March 31, 2023

    • अभी भी एक लापता, उसके लिए डटे

    इंदौर (Indore)। घटनास्थल पर सबसे पहले पहुंचने वालों में विधायक आकाश विजयवर्गीय थे। चूंकि उनके क्षेत्र का मामला था, इसलिए वे अपने साथ क्षेत्रीय पार्षदों को लेकर पहुंच गए और रेस्क्यू की जानकारी लेते रहे। यही नहीं, रातभर विजयवर्गीय और कई भाजपा कार्यकर्ता स्नेहनगर में कलेक्टर के साथ डटे रहे।

    कल तीन नंबर विधानसभा में दो बड़े हादसे हो गए, लेकिन बड़ा हादसा बावड़ी की छत धंसने का था। घटना की जानकारी मिलते ही विधायक आकाश विजयवर्गीय स्नेह नगर पहुंच गए। उनके साथ एमआईसी मेंबर मनीष मामा, क्षेत्रीय पार्षद मृदुल अग्रवाल और अन्य भाजपा कार्यकर्ता थे। उन्होंने तुरंत अधिकारियों से फोन पर बात की और कहा कि यहां जल्दी से रेस्क्यू टीम भेजिए।


    अचानक हुई घटना के बाद वहां भगदड़ जैसी स्थिति मच गई। इसके बाद पुलिस की गाडिय़ां और एंबुलेंस वहां पहुंचने लगीं। जैसे ही रेस्क्यू शुरू हुआ कमिश्नर डॉ. पवन शर्मा और कलेक्टर इलैया राजा टी. के साथ विजयवर्गीय भी वहीं मौजूद रहे। घटना को 24 घंटे हो चुके हैं और तब से विजयवर्गीय वहीं डटे हैं। रात को जैसे-जैसे शव निकाले जा रहे थे, उनके परिजन चेहरा देखकर बदहवास हो रहे थे, उन्हें ढांढस बंधाया। आज सुबह विजयवर्गीय के साथियों ने कहा कि वे थोड़ी देर के लिए घर चले जाएं, लेकिन वे वहीं डटे रहे। अभी सुनील सोलंकी नामक एक व्यक्ति लापता है।

    Share:

    चीन को दुत्कारा और भारत को दुलारा! US बोला- LAC पर ड्रैगन ने उठाए उकसावे के कदम

    Fri Mar 31 , 2023
    वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) के ऑफिस और व्हाइट हाउस के एक शीर्ष अधिकारी ने भारत के साथ निकटता से काम करने की अमेरिका की मंशा पर जोर देते हुए कहा कि बीजिंग ने भारत-चीन सीमा (LAC) पर उकसावे वाले कुछ कदम उठाए हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति के उप सहायक और हिंद-प्रशांत मामलों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved