उज्जैन। इंदौर की एक युवति से दुष्कर्म के आरोपी करण मोरवाल की गिरफ्तारी रविवार यानी कि आज हो सकती है। बडऩगर से कांग्रेस के विधायक मुरली मोरवाल के पुत्र करण पर युवति ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने की शिकायत इंदौर में की थी। वहां पर करण के खिलाफ विभिन्न धाराओं में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।
महिला थाना,इंदौर की निरीक्षक ज्योति शर्मा ने बताया कि युवति के आवेदन पर विवेचना पश्चात करण मोरवाल के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। आवश्यक कानूनी पूर्तियां होने के बाद पुलिस करण को गिरफ्तार करने के लिए कल बडऩगर जाएगी। उन्होंने बताया कि इस बारे में युवक के पिता मुरली मोरवाल का एक आवेदन प्राप्त हुआ है,जिसमें उन्होने युवति पर ब्लेकमेल करने का आरोप लगाया है। इसकी विवेचना भी की जा रही है।
भोपाल । मध्यप्रदेश में कोरोना (Corona in Madhya Pradesh) के नये मामलों में निरंतर वृद्धि देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 2839 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 15 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या तीन लाख, तीन हजार, 673 और मृतकों […]