बचे कामों को पूरा करूंगा : सिलावट
इन्दौर। विधायक बनने के 53 दिन बाद कल तुलसी सिलावट फिर से मंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। सिलावट को वही विभाग मिलेगा या उनके विभाग में परिवर्तन किया जाएगा, यह अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन जो खबरें भोपाल से आ रही हैं, उसमें उन्हें जल संसाधन विभाग ही दिए जाने की संभावना है। एक अनौपचारिक चर्चा में सिलावट ने कहा कि मंत्री बनूं या न बनूं, मैं जनता की सेवा करता रहूंगा और अगर मुख्यमंत्री मुझे जवाबदारी देंगे तो बचे हुए कामों को सबसे पहले पूरा करूंगा।
सिलावट पूरी तरह से भाजपा के संगठन में रंग गए हैं और संगठन की अनुमति के बिना वे किसी तरह की बात सार्वजनिक रूप से करने से बचते रहे हंै। सिलावट ने कहा कि मुझे कभी मंत्री पद की लालसा नहीं रही, लेकिन जनता ने मुझे अपना प्रतिनिधि बनाया और सेवा का मौका दिया, वही सबसे बड़ा पुरस्कार है। मनपसंद विभाग के बारे में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जो जवाबदारी देंगे वह मैं पूरी करूंगा। उन्होंने कहा कि अगर वही पुराना विभाग मिलता है तो प्रदेश के हर गांव में जल मिशन योजना के तहत पीने का पानी नलों से पहुंचाना उनकी प्राथमिकता में पहले भी शामिल था और अभी भी शामिल है। सांवेर के बारे में उन्होंने कहा कि हाल ही में नर्मदा का पानी आशावंती नदी में छोड़ा है। इसके बाद घर-घर पानी पहुंचाने की 2400 करोड़ की योजना की शुरुआत भी की जा रही है। हालांकि सिलावट दो दिन से भोपाल में ही हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved