• img-fluid

    विधायक शुक्ला बोले-होली तो मनाएंगे, प्रशासन रोककर दिखाए

  • March 26, 2021

    लोगों को सुरक्षा के साथ होलिका दहन करने की अपील
    इन्दौर। जिला प्रशासन (District Administration) द्वारा सार्वजनिक होलिका दहन (Holika Dahan)  पर प्रतिबंध लगाने के मामले में कांग्रेस विधायक और महापौर प्रत्याशी संजय शुक्ला (Sanjay Shukla) खुलकर सामने आ गए हैं। उन्हेंने कहा कि हम कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए होली मनाएंगे, अगर प्रशासन में ताकत है तो रोककर दिखाए।


    विधायक शुक्ला ने कहा कि भाजपा सरकार अभी तक गरीब विरोधी थी, लेकिन अब हिन्दू विरोधी भी हो चुकी है। हिन्दुओं के इतने बड़े त्योहार पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, इसी दिन रात को शब-ए-बरात त्योहार भी मनाया जाता है, जिसमें मुस्लिम समाज अपने पूर्वजों को याद करता है, वह भी घरों से बाहर नहीं निकल पाएगा। होली पर माता-बहनें अपने मोहल्लों में होली की पूजा कर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना करती हैं, लेकिन इसे भी रोक दिया गया है। शुक्ला ने सवाल उठाया कि आखिर जिला प्रशासन और भाजपा के जनप्रतिनिधि इतने अमानवीय क्यों हो गए हैं? एक ओर तो भाजपा (BJP) बड़े-बड़े आयोजन कर वहां भीड़ जुटाती है और नियमों का पालन करने के नाम पर लोगों को अपने घरों में कैद कर देती है। यह दोहरी नीति लोग समझने लगे हैं। धुलेंडी पर प्रतिबंध के कारण कई गरीब परिवार, जो रंग-गुलाल बेचकर अपना जीवन यापन करते थे, वे भी परेशान हो रहेहै। उन्होंने यह भी कहा कि क्राइसिस मैनेजमेंट समिति (Crisis Management Committee) की बैठक में कांग्रेस के विधायकों और प्रतिनिधियों को इसलिए नहीं बुलाया जाता है कि वे जनता के हित में बात करते हैं।


    भाजपा प्रवक्ता ने ही प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोला
    सार्वजनिक होलिका दहन नहीं करने और धुलेंडी पर घर से नहीं निकलने देने के आदेश के खिलाफ भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता उमेश शर्मा (BJP Spokesperson Umesh Sharma) ने मोर्चा खोल दिया है। शर्मा ने एक ट्वीट कर लिखा है कि ‘होलिका दहन तो होगा। मैं क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के निर्णय से असहमति व्यक्त करता हूं। मेरे मोहल्ले में कोविड नियम पालन के साथ पर्व पूजन होगो ही। जिलाधीशजी आपका प्रकरण, डीआईजी आपका डंडा शिरोधार्य। मेरे भाई के निधन पश्चात धुलेंडी पर सीमित सीमा में परिवार में रंग डालने स्वजन भी आएंगे’। उमेश शर्मा भाजपा के बड़े नेता हैं और हाल ही में हुए उपचुनाव में उन्होंने मंत्री तुलसी सिलावट के साथ जनसंपर्क प्रभारी बनाया गया था। भाजपा के ही किसी नेता द्वारा अपनी ही सरकार के खिलाफ मुंह खोलने की चर्चा पूरे शहर में चल रही है, जिससे कांग्रेसियों के विरोध को भी बल मिल रहा है। शर्मा पहले भी भाजपा के कुछ फैसलों पर मुखर होते आए हैं और उनका गुस्सा उस समय सोशल मीडिया पर फूट पड़ा था जब उन्हें नगर अध्यक्ष नहीं बनाया गया था।

    Share:

    Rhea Chakraborty की FIR के खिलाफ SC पहुंचीं Sushant की बहन Priyanka, आज होगी सुनवाई

    Fri Mar 26 , 2021
    मुंबई। दिवगंत बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत को लंबा समय गुजर गया है, लेकिन मामला अभी भी शांत नहीं हुआ है। एक्टर 14 जून 2020 को अपने मुंबई स्थित आवास में मृत पाए गए थे और अभी तक एक्टर के फैन उनकी मौत के सदमे को भुला नहीं पाए हैं। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved