जनता की लड़ाई के लिए जितने भी केस लगेंगे, उसका सामना करेंगे, बाजार खुलवाने पहुंच गए कांग्रेसी
इंदौर। कल फिर कांग्रेस के नेताओं और विधायक संजय शुक्ला पर एफआईआर कर दी गई। वे शहर के मध्य क्षेत्र में दुकान खुलवाने पहुंचे थे। रात को मालूम पड़ा कि शहर को 30 जुलाई से 4 अगस्त तक खोला जा रहा है तो उन्होंने इसे अपनी जीत बताया और कहा कि जनता की लड़ाई में जितने केस लगेंगे उसका सामना करेंगे।
कल दोपहर में कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल और विधायक संजय शुक्ला सहित अन्य कांग्रेस नेताओं पर सराफा थाने में धारा 144 के उल्लंघन तथा कोरोना जैसी महामारी को फैलाने के आरोप में केस दर्ज कर लिया। जैसे ही इसकी जानकारी कांग्रेस नेताओं को लगी वे आक्रोशित हो गए और कहा कि वे तो जनता की बात रखने गए थे कि जब शहर का एक हिस्सा खुल सकता है तो दूसरा क्यों नहीं। शुक्ला ने कहा कि आम लोगों की बात करना अब गैरकानूनी हो गया है। हालांकि जैसे ही 6 दिन के लिए पूरे शहर को खोलने की बात सामने आई, उसे उन्होंने अपनी जीत बताया और कहा कि भले ही प्रशासन ने भाजपा नेताओं की सुनी, लेकिन जीत तो हमारी हुई है। शुक्ला और अन्य कांगे्रसी आज निगम की कार्रवाई के खिलाफ कम्प्यूटर बाबा के आश्रम भी पहुंच रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved