img-fluid

मां शबरी जयंती पर विधायक शर्मा ने जनजाति समाज के लोगों का सम्मान किया

February 25, 2023

सिरोंज। शबरी जयंती के अवसर पर क्षेत्रीय विधायक उमाकांत शर्मा ने शुक्रवार को लटेरी के मेला ग्राउंड में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में भील जनजाति समाज के मात-बहिनों एवं भाईयों के चरण पखारकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने उनका साल, श्रीफल एवं साफा बांधकर स्वागत भी किया। इस अवसर पर आयोजित इस भव्य एवं दिव्य कार्यक्रम में आमंत्रित भील जनजाति के लोगों को सम्मानपूर्वक मंच पर बैठकार विधायक श्री शर्मा ने सर्वप्रथम उनके चरणों में बैठकर अपनी गोद में उनके पैरों को रखकर पानी परॉंत में लेकर हल्दी से चरण पखारे एवं अपने माथे से उस पवित्र जल को लगाया।
मॉं शबरी भक्ति की देवी हैं-उमाकांत शर्मा – इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भील जनजाति समाज हमारे देश का गौरव है। मॉं शबरी को भक्ति की देवी माना जाता है। शबरी जयंती भगवान राम के प्रति आस्था एवं विश्वास का पर्व है। प्रदेश भर में यह पर्व आज उत्साहपूर्वक मनाया जा रहा है। मॉं शबरी के माध्यम से भगवान श्रीराम ने हमें नौं प्रकार की भक्ति करने का मार्ग बताया है। उन्होंने कहा कि भील समाज का इतिहास काफी प्राचीन है देश की आजादी में भी इस समाज की महती भूमिका रही है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शीघ्र ही शबरीर माता के मंदिर का निर्माण कराया जावेगा। उन्होंने लटेरी में भील समाज के सामुदायिक भवन के निर्माण हेतु अपनी विधायक निधि से 10 लाख रूपये की सहायता करने की घोषणा भी की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में आदिवासी एवं भील जनजाति समाज के लोग उपस्थित रहे।

इनके पखारे चरण
इस अवसर पर उन्होंने ग्राम पंचायत चमर उमरिया की जनजाति सरपंच प्रमबाई भील, वंशीलाल भील, जगन्नाथ भील, दौलतसिंह भील, सागरसिंह, मुकेश भील, परमाल भील, रामबाबू, रूपसिंह एवं वंशीलाल भील के चरण भी पखारे।

Share:

थाना प्रभारियों पर फर्जी मामले दर्ज करने दबाव बना रहे माननीय

Sat Feb 25 , 2023
कार्यक्रमों में नेताओं के आसपास मंडराते हैं गुंडे-बदमाश विकास यात्राओं के दौरान विधायक की जमकर फजीहत चुनावी रंजिश भुनाने रच रहे षड्यंत्र विजय सिंह जाट, गुना। जिले की पुलिस आजकल नेता नगरी के फोन कॉल से काफी हैरान परेशान नजर आ रही है थाना प्रभारियों पर फर्जी मामले दर्ज करने के अलावा नामचीन गुंडे बदमाशों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved