img-fluid

विधानसभा की ही नहीं जिले की सेहत सुधारने में जुटे MLA Sanjay Pathak

April 05, 2022

  • पिता की स्मृति में जिला अस्पताल के भवन को दिए नौ करोड़

भोपाल। विजयराघव गढ़ के विधायक संजय पाठक मानव सेवा को माधव सेवा के रूप में चरितार्थ कर रहे है। विगत दिनों अपने पिता स्वर्गीय सत्येंद्र पाठक की स्मृति में विधानसभा के बरही चिकित्सा महाकुंभ का आयोजन किया। जिसमें एक लाख से ज्यादा लोगों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। 7000 से अधिक गंभीर मरीजों को उन्होंने भोपाल के चिरायु अस्पताल में इलाज करा रहे है। पाठक पूरे जिले की सेहत सुधारने का जिम्मा ले लिया है। अब वे जिला अस्पताल के जर्जर भवन बनवाने के लिए 9 करोड़ रुपए व्यक्तिगत दिए हैं। जिसकी आधारशिला गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रखेंगे।


जिला अस्पताल को दिए 9 करोड़
विधायक संजय पाठक जिला अस्पताल के नए भवन निर्माण के लिए 9 करोड़ रुपए निजी तौर पर दिए हैं। इसके अलावा बरही स्वास्थ्य केंद्र को 70,00,000 एवं विजय राघव गढ़ स्वास्थ्य केंद्र को 50,00,000 व्यक्तिगत रूप से मुहैया कराया है। कोरोना के समय वेंटीलेटर युक्त 58 लाख रुपए की दो एंबुलेंस खरीद कर विजयराघव गढ़ और बरही को प्रदान किया।

मुख्यमंत्री 7 अप्रैल को रखेंगे आधारशिला
विधायक संजय पाठक ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए बताया कि वें अपने पिता कर्मयोगी पं सत्येन्द्र पाठक की स्मृति में स्वयं की निधि के द्वारा जिला चिकित्सालय परिसर में लगभग 28 सौ वर्गफुट क्षेत्र का लगभग नौ करोड़ की लागत से बनने वाला सर्वसुविधायुक्त अस्पताल बना कर राज्य शासन को समर्पित करेंगे। जिसका उपयोग जिले में स्वास्थ्य अधोसंरचनाओं के विकास तथा गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने में होगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 7 अप्रैल को नए भवन के निर्माण की आधारशिला रखेंगे। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष एवं स्थानीय सांसद बीडी शर्मा भी मौजूद रहेंगे। इसी तरह विजयराघवगढ़ एवं बरही में भी अस्पताल का भवन बना कर देगे। भूमिपूजन के पश्चात पुराने भवन को तोड़कर तीन मंजिला नया अस्पताल भवन बनाया जाएगा।

Share:

शून्य खपत पर भी भरना होगा 139 रुपए का बिल

Tue Apr 5 , 2022
विद्युत नियामक आयोग ने न्यूनतम बिजली बिल तय किया भोपाल। बिजली जलाने वालों के साथ अब बिजली नहीं जलाने वालों को भी करंट लगेगा। घर में बंद मीटर या बिजली नहीं जलाने के बावजूद बिल देना होगा। हर माह न्यूनतम 139 रुपए का बिल जमा करना होगा। बिजली कंपनी घरेलू उपभोक्ताओं से यह राशि लेगी। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved