• img-fluid

    सागर के लैकफ्रंट डेवलपमेंट प्रोजेक्ट की विधायक ने की समीक्षा

  • December 23, 2020

    सागर। सागर विधायक शैलेन्द्र जैन निगमायुक्त सह कार्यकारी निदेशक सागर स्मार्ट सिटी आर पी अहिरवार एवं सीईओ राहुल सिंह राजपूत ने बुधवार को लाखा बंजारा लेक रिजूवनेशन एवं लैकफ्रंट डेवलपमेंट प्रोजेक्ट का स्थल निरीक्षण कर प्रगतिशील कार्य की समीक्षा की।

    विधायक ने झील के प्रगतिशील कार्य की सराहना करते हुए कहा की झील के पानी को ग्रेविटी माध्यम से खाली करने से पैसो की बचत हुई जिनका उपयोग झील के अन्य कार्यों में कर उसे और सुंदर बनाया जा सकेगा। इसके साथ ही लाखाबंजारा की प्रतिमा के साथ अन्य महापुरुषों की प्रतिमाओं को लगाने की व्यवस्था की जाये। पर्यटन के लिए म्यूजिकल फाउंटेन, लेजर लाइट शो, सिटिंग, बोट जेटी जैसी व्यवस्थाएं करें जिससे झील लोगों को और आकर्षित करें।
    निगमायुक्त अहिरवार ने कहा की वर्तमान में झील डिसिल्टिंग का कार्य तेजी से चल रहा है झील की लैब रिपोर्ट अनुसार 0.90 मीटर गहराई तक सिल्ट चिन्हित ड्राय एरिया से निकली जा रही है। जिसका कार्य लगभग मार्च तक पूरा करने का प्रयास है। झील में मिलने वाले 41 नालों में से 26 नालों को पहले चरण में टैप करने का कार्य प्रारंभ किया गया है। झील के शेष पानी को नाला टैपिंग का कार्य होने के साथ ही आवश्यकता अनुसार मशीनों से खाली किया जायेगा। इसके साथ ही मोंगा बधान का निर्माण कार्य भी शीघ्र ही प्रारंभ किया जायेगा।

    स्मार्ट सिटी सीईओ श्री सिंह ने कहा की झील में मिलने वाले नालों को झील के चारो ओर ग्रेविटी अनुसार पाइपलाइन डाल कर जोड़ने का कार्य प्रारंभ किया गया है। जिससे बिना किसी पम्प के सारे नालों का पानी मोंगा बधान के पास बन रहे 4 एमएलडी के एसटीपी प्लांट में ले जाकर ट्रीट किया जायेगा। इस ट्रीट पानी को मोंगा से छोड़ा जायेगा जो की इरिगेशन जैसे कार्यों के लिए उपयुक्त होगा। झील में सिर्फ कनरदेव फीडर केनाल से आने वाला बारिश का स्वच्छ पानी रहेगा। इसके साथ ही लेकफ्रंट डेवलपमेंट में झील के किनारे सुन्दर घाटों का निर्माण, लाइटिंग, फाउंटेन, पार्कों का निर्माण, पाथवे आदि कार्य डिसिल्टिंग पश्चात प्रारंभ किए जायेंगे। झील का पूरा कार्य पर्ट चार्ट बना कर नियत समय सीमा में कराने का पूर्ण प्रयास किया जायेगा।

    Share:

    कस्टम मिलिंग में देरी व धान के सड़ने के मुद्दे पर विपक्ष का बहिर्गमन

    Wed Dec 23 , 2020
    रायपुर । छत्तीसगढ़ विधानसभा में शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन बुधवार को धान की कस्टम मिलिंग में देरी का मामला उठा। विपक्षी दल भाजपा के बेलतरा विधायक रजनीश सिंह ने बिलासपुर जिले के कुछ संग्रहण केन्द्रों का जिक्र करते हुए कहा कि करीब 800 करोड़ रुपये के धान सड़ गए हैं। खाद्य मंत्री अमरजीत भगत […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved