• img-fluid

    विधायक प्रतिनिधि कांग्रेस पार्षद पद प्रत्याशी से मारपीट, 1 नामजद 2 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर

  • July 05, 2022

    • लक्ष्मण सिंह की चेतावनी… एक्ट लगाएं जेल भेजें आरोपियों को
    • गुना में भाजपा पर बरसे दिग्गीराजा कहा भाजपा में दलाल ठेकेदारों का बोलबाला
    • शहीद पुलिसकर्मी के घर पहुंचकर दिग्विजय ने दी श्रद्धांजलि

    गुना। जिले के कुंभराज इलाके में कांग्रेस पार्टी के पार्षद पद प्रत्याशी वार्ड क्रमांक 1 संतोष अहिरवार के साथ विगत रात्रि को चार पहिया वाहन में सवार लोगों ने मारपीट कर दी वाहन निकालने के दौरान हुए विवाद में संतोष को चोटें आई उसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया मामले में कुंभराज थाना पुलिस ने एक नामजद सहित दो अज्ञात के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया है मामले में चाचौड़ा कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह की एंट्री हुई और उन्होंने वीडियो जारी कर पुलिस प्रशासन को सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा कि मामले में एससी एक्ट लगाया जाकर आरोपियों को जेल भेजा जाए। उन्होंने कहा कि वह आज इस मामले को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से भी चर्चा करेंगे।

    मुख्यमंत्री से की न्याय की अपील
    फरियादी संतोष अहिरवार ने दिए आवेदन में कहा कि वह वार्ड क्रमांक 1 कुंभराज से अधिकृत कांग्रेस प्रत्याशी है मैं जनसंपर्क कर रहा था अचानक हमला किया मेरे ऊपर लठ बरसाए और मेरा सिर फाड़ दिया और हाथ तोड़ दिया एवं एक टांग तोड़ दी जिनमें गुलवाड़ा और केकड़ा के मीणा समाज के दबंग लोग थे जो कि कार में सवार थे लठ लेकर आए थे और अचानक मुझपर हमला करने लगे और जिसमें एक व्यक्ति बोल रहा था मैं जनपद सदस्य हूं तीनों व्यक्तियों ने मुझे लाठियों से मारा मैंने किसी के द्वारा भाई को बुलवाया और फिर हम तीनों भाइयों पर हमला कर दिया उन तीनों गुंडों ने मेरी माताजी को भी ल_ से दिया मैंने तत्काल पुलिस प्रशासन को सूचना दी। गुंडो को भाजपा का संरक्षण है मैं विधायक प्रतिनिधि हूं और कांग्रेस का अधिकृत वार्ड क्रमांक 1 से पार्षद प्रत्याशी हूं मुझ पर यह लोग हमला कर रहे हैं तो फिर आम जनता का क्या होगा इसलिए माननीय मुख्यमंत्री महोदय से अनुरोध करता हूं मुझे उचित न्याय दिलाने की कृपा करें।


    पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने जनसभा को किया संबोधित
    पूर्व मुख्यमंत्री राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस पार्षद पद प्रत्याशियों के समर्थन में लक्ष्मी गंज में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया वह जमकर भाजपा पर बरसे उन्होंने कहा कि भाजपा में जनसंघ के बुजुर्ग नेताओं को नजरअंदाज किया है भाजपा में अब दलाल व ठेकेदारों का बोलबाला है भाजपा के कद्दावर नेता किनारे से लगा दिए गए हैं उन्होंने कहा कांग्रेसी विजयी होगी।

    कांग्रेस अध्यक्ष बना तो शहर में होंगे विकास कार्य: दिग्विजय सिंह
    दिग्गी राजा ने लक्ष्मीगंज में आयोजित चुनावी जनसभा में कहा कि गुना नगर पालिका में अगर कांग्रेसका अध्यक्ष बनता है तो शहर में जिन लोगों के पास पट्टे नहीं है उन्हें पट्टा प्रदान कर भूमि स्वामी बनाया जाएगा भुजरिया तालाब गोपालपुरा सिंहवासा तालाबों को टूरिस्ट पैलेस बनाएंगे नगर भवन को ऑडिटोरियम बनाया जाएगा मल्टी लेवल पार्किंग बनाई जाएगी वृद्धावस्था विधवा पेंशन और अन्य योजनाओं में दोबारा से शहर में सर्वे होगा। जनसभा को राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह ने भी संबोधित किया इस मौके पर कांग्रेसी पार्षद पद के सभी 37 वार्डों के उम्मीदवार, कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरिशंकर विजयवर्गीय, मानसिंह परसोदा, पूर्व मंत्री कन्हैयालाल अग्रवाल, सुमेर सिंह गढा, नरेंद्र लाहोटी, रजनीश शर्मा, कांग्रेस नेता राजेंद्र तिवारी विशेष रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन विश्वनाथ तिवारी ने किया।

    Share:

    नगर सरकार बनाने कल मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का उपयोग

    Tue Jul 5 , 2022
    चुनाव प्रचार के अंतिम दिन उ मीदवारो ने जनंसपर्क में झोंकी ताकत घर-घर जाकर मतदाताओ से एक बार मांग रहे मौका सीहोर। सीहोर नगर पालिका का चुनाव 6 जुलाई को होगा, जिसका सोमवार की शाम से प्रचार बंद हो गया। अंतिम दिन होने के कारण पूरे शहर में भारी गहमा गहमी का माहौल रहा। हर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved