• img-fluid

    विधायक रमेश मेंदोला ने राहुल गांधी को दिया इंदौर से चुनाव लड़ने का चैलेंज, बोले- विश्वास से कहता हूं…

  • March 18, 2024

    इंदौर: साल 2024 के मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Elections) में सबसे ज्यादा वोटों के अंतर से जीत हासिल करने वाले बीजेपी के एक विधायक इस बार कांग्रेस को चुनौती दी है. बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला (BJP MLA Ramesh Mendola) ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए इंदौर सीट से राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को मैदान में उतारने का चैलेंज किया है. बता दें, बीजेपी ने इंदौर लोकसभा सीट से अपने मौजूदा सांसद शंकर लालवानी को मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने अभी तक अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है.

    चार बार के बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला ने सोमवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट कर एक समाचार क्लिप साझा की जिसमें अटकलें लगाई जा रही हैं कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी इंदौर लोकसभा सीट के लिए विपक्षी दल की पहली पसंद हैं. बीजेपी विधायक ने कहा, ‘प्रिय कांग्रेस आप बेचारे जीतू पटवारी को क्यों बलि का बकरा बना रहे हैं. मेरा आग्रह है कि उनकी जगह आप इंदौर से राहुल गांधी को टिकट दीजिए.’


    विधायक मेंदोला ने आगे लिखा, ‘हमारा इंदौर पीएम मोदी का परिवार है. यह परिवार राहुल गांधी को कम से कम सात लाख वोट की ‘हार’ का उपहार देकर विदा करेगा. यह अहंकार नहीं विश्वास है.’ बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला द्वारा दी गई इस चुनौती पर कांग्रेस के प्रदेश मीडिया प्रभारी केके मिश्रा पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि कुछ बीजेपी नेता, जो राहुल गांधी के कद के सामने ‘बौने’ हैं, वे अपनी पार्टी में फायदा पाने के लिए उनके खिलाफ बोलते हैं. केके मिश्रा ने कहा कि मेंदोला उनमें से एक हैं. जानकारी के लिए बता दें कि साल 2023 के मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में रमेश मेंदोला ने इंदौर-2 विधानसभा सीट से 1.07 लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी.

    Share:

    कमलनाथ के मन में भी मोदी है, इस बार छिंदवाड़ा की जनता PM मोदी के साथ है...BJP प्रत्याशी का बड़ा बयान

    Mon Mar 18 , 2024
    छिंदवाड़ा: मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा लोकसभा सीट (Chhindwara Lok Sabha seat) पर इस बार मुकाबला दिलचस्प दिख रहा है. क्योंकि एक तरफ विरासत बचाने की चुनौती है तो दूसरी तरफ गढ़ भेदने की चुनौती है. छिंदवाड़ा लोकसभा सीट कांग्रेस का सबसे मजबूत गढ़ (Strongest stronghold of Congress) माना जाता है, जहां बीजेपी इस बार पूरा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved