तराना। क्षेत्र में मलेरिया एवं डेगू जैसे मच्छर जनित रोगों को जड़ से खत्म करने के लिये स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे है। जून माह मलेरिया निरोधक माह मनाते हुए क्षेत्र में मलेरिया से बचाव के लिये जागरूकता लाने के लिये गांव-गांव प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
इसी क्रम में बुधवार को स्थानीय शासकीय चिकीत्सालय से प्रमुख विकास खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रमोद अर्गल के मार्गदर्शन में मलेरिया डेंगू से बचाव के प्रचार-प्रसार हेतु मलेरिया रथ को तराना विधायक महेश परमार एवं एसडीएम राजेश बौरासी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रथ ब्लाक में भ्रमण कर ग्रामीणजन को मलेरिया से बचने एवं मच्छरों को पनपने नहीं देने के लिये आवश्यक जानकारियों से अवगत कराएगा। नप अध्यक्ष प्रतिनिधि रूपेश परमार, गजराजसिंह, जनपद सीईओ डाली श्रीवास्तव, बीईई रामचरण भवरासिया, शौनक पंडित, देवीसिह पंवार आदि उपस्थित थे। जानकारी देवीसिह पंवार ने दी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved