img-fluid

विधायक निर्मला सप्रे की सदस्यता का मामला जाएगा कोर्ट, कांग्रेस पेश करेगी ठोस सबूत

November 04, 2024

भोपाल: मध्य प्रदेश की विधायक निर्मला सप्रे (MLA Nirmala Sapre) की सदस्यता का मामला अब कोर्ट में जाएगा. कांग्रेस (Congress) ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है. दरअसल, यह तय नहीं हो पा रहा है कि निर्मला किस पार्टी में हैं. कांग्रेस का दावा है कि निर्मला सप्रे बीजेपी में शामिल हो गई हैं. जबकि, खुद महिला विधायक ये कह चुकी हैं कि उन्होंने बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता नहीं ली है. हालांकि, वे खुद बीजेपी के कार्यक्रमों में नजर आ चुकी हैं. उनकी सदस्यता को लेकर कांग्रेस ने विधानसभा अध्यक्ष के सामने याचिका दायर की थी.

लेकिन, 90 दिन बाद भी इस पर कोई कार्रवाई न होने के चलते अब कांग्रेस के पास कोर्ट जाने का रास्ता खुल गया है. कांग्रेस का दावा है कि विधानसभा अध्यक्ष के कार्यालय से बताया गया है कि इस मामले से जुड़े कागजात गुम हो गए हैं. कांग्रेस किसी भी कीमत पर उनकी सदस्यता रद्द कराना चाहती है. कांग्रेस का कहना है कि पार्टी ठोस सबूत के साथ कोर्ट में अपना पक्ष रखेगी. क्योंकि, निर्मला सप्रे प्रदेश कार्यालय में बीजेपी की बैठक में भी नजर आई थीं.


नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि बीना विधायक निर्मला सप्रे के हम हाईकोर्ट में जाएंगे. विधानसभा अध्यक्ष के यहां से जानकारी मिली है कि इस मामले से जुड़े कागजात गुम हो गए हैं. विधानसभा में कागजात का गुम होना हास्यास्पद बात है. निर्मला सप्रे पार्टी विरोधी गतिविधि कर रही हैं. उनकी सदस्यता बर्खास्त करने, उन्हें पार्टी से अलग करने हम कोर्ट में जाएंगे.

दूसरी ओर, बीजेपी प्रवक्ता राजपाल सिंह सिसोदिया ने कहा कि कांग्रेस को जहां जाना है वहां जाए. बीजेपी को इससे कोई दिक्कत नहीं है. लोकतंत्र में हर आदमी को अधिकार होता है. लेकिन कांग्रेस के पास न नेता है, न नियत. कांग्रेस का नेतृत्व असक्षम है. वह अपना घर संभाल नहीं पा रही है.

Share:

कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान: दंगा फैलाने वालों को उल्टा लटकाने की चेतावनी

Mon Nov 4 , 2024
इंदौर: मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय (Cabinet Minister Kailash Vijayvargiya) ने दंगा भड़काने वालों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि ऐसे लोग शहर में रह नहीं पाएंगे। विजयवर्गीय ने अपने बयान में कहा कि “दंगा फैलाने वालों को उल्टा लटकाएंगे,” जिससे उन्होंने साफ संदेश दिया कि सरकार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved