मैहर: मध्य प्रदेश की मैहर सीट (Maihar seat of Madhya Pradesh) से विधायक नारायण त्रिपाठी (MLA Narayan Tripathi) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. साथ ही बीजेपी को अलविदा कह दिया (Said goodbye to BJP) है. अलग पार्टी बनाकर चर्चा में आए त्रिपाठी के अब कांग्रेस में जाने की अटकलें लगने लगी हैं. नारायण त्रिपाठी ने समाजवादी पार्टी से विधायकी (MLA from Samajwadi Party) का सफर शुरू किया था. फिर कांग्रेस का हाथ थामा और दूसरी बार विधायक बने.
इसके बाद साल 2015 के उपचुनाव में बीजेपी के टिकट से लड़े और जीते. फिर 2018 के विधानसभा चुनाव में दोबारा बीजेपी के टिकट पर जीतकर विधानसभा पहुंचे. विधायक त्रिपाठी पिछले 2-3 साल से लगातार पार्टी के खिलाफ बयानबाज़ी कर रहे थे और अलग विंध्य प्रदेश की मांग को लेकर अपनी ही पार्टी की सरकार पर हमलावर थे.
इस बार के चुनाव में बीजेपी ने नारायण त्रिपाठी का टिकट काटकर मैहर से श्रीकांत चतुर्वेदी को टिकट दिया है. जिन्हें सिंधिया समर्थक कहा जाता है. बीजेपी की लिस्ट में मैहर से सिंधिया समर्थक श्रीकांत चतुर्वेदी का नाम घोषित होने के बाद अटकलें लगाई जा रही थीं कि नारायण त्रिपाठी कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved