भोपाल। धार्मिक भावनाएं भड़काने के मामले में केस दर्ज होने के बाद फरार रहे रहे कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने वीडियो जारी कर कहा है कि वे फरार नहीं है। हाई कोर्ट उनकी अग्रिम जमानत याचिका में पर अब 25 नवंबर को सुनवाई करेगा। निचली अदालत में याचिका खारिज होने के बाद उन्होंने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। मसूद ने वीडियो में कहा कि उनके झूठा मामला दर्ज किया है। इसके खिलाफ हाई कोर्ट में अपील की है। अगर वहां से जमानत नहीं मिलती है, तो मैं कोर्ट में सरेंडर कर दूंगा। उल्लेखनीय है तलैया पुलिस ने इस मामले में पहले धारा 144 के उल्लंघन का केस दर्ज किया था, लेकिन बाद में धार्मिक भावनाएं भड़काने की धाराओं में मसूद समेत 7 लोगों पर स्नढ्ढक्र की गई। अब तक इस मामले में विधायक को छोड़ सभी 6 आरोपी सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved