भोपाल। नगरीय निकाय चुनाव में भोपाल से महापौर चुनाव के लिए कांग्रेस से पूर्व महापौर विभा पटेल का नाम तय कर दिया है, जबकि भाजपा में अभी नाम को लेकर मंथन शूरू नहीं हुआ है। हालांकि टिकट के लिए कई नेताओं ने दावेदारी पेश की है। इस बीच पूर्व महापौर एवं गोविंदपुरा सीट से विधायक कृष्णा गौर का नाम भी महापौर के लिए तेजी से चल रहा है। खबर है कि महापौर चुनाव में कृष्णा ने कोई रुचि नहीं दिखाई है। उन्होंन अपने समर्थकों के जरिए संगठन को यह संदेश भिजवा दिया है कि वे महापौर का चुनाव नहीं लड़ेंगी। भाजपा में एक व्यक्ति एक पद के फार्मूले पर जोर दिया जा रहा है। चुनाव जीतने के लिए भाजपा यदि किसी विधायक को महापौर का चुनाव लड़ाती है और वह चुनाव जीतता है तो अगले साल विधानसभा चुनाव में उसे विधायक का टिकट नहीं मिलेगा। यही चिंता कृष्णा गौर को है। यदि उन्हें महापौर का टिकट दिया जाता है तो वे अगले साल विधायक नहीं बन पाएंगी। पार्टी सूत्र बताते हैं कि गोविंदपुरा विधानसभा सीट से विधायकी लडऩे की चाह रखने वाले भाजपा नेता कृष्णा गौर को महापौर के लिए सबसे मजबूत प्रत्याशी बता रहे हैं। ऐसे नेता कृष्णा को टिकट दिलाने के लिए लॉबिंग भी कर रहे हैं। हालांकि कृष्णा गौर महापौर चुनाव में कोई रुचि नहीं ले रही हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved