भोपाल। गोविंदपुरा विधानसभा की विधायक, मध्य प्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग की सदस्य (राज्यमंत्री) कृष्णा गौर ने भानपुर मंडल की बैठक को संबोधित कर कहा कि, पार्टी ने प्रत्याशी की आयु सीमा तय कि है एवं प्रत्याशी वार्ड का ही निवासी हो, हमारा पार्षद प्रत्याशी कमल का फूल है, प्रत्येक वार्ड में कमल के फूल का बटन दबाकर पार्षद प्रत्याशी को अधिक मतो से जिताना है, 17 जून को मालती राय, महापौर प्रत्याशी का नामांकन भरने जायेंगी, हम सभी कार्यकर्ताओं को आमसभा एवं नामांकन कार्यक्रम में सम्मिलित होना है।
भानपुर मंडल अध्यक्ष निलेश गौर, पूर्व पार्षद तुलसा वर्मा, भाजपा अजजा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, भोपाल नगरीय निकाय चुनाव प्रभारी बालिस्ता रावत, विधायक प्रतिनिधि राजू लोधी, मंडल महामंत्रीगण सुबोध साहू, विमलेश कुमार मंचासीन थे। कार्यक्रम का संचालन सुबोध साहू एवं आभार विमलेश कुमार ने किया। बैठक में राजू राठौर, नर्बदा प्रसाद सचान, गायत्री गायकवाड, संजय रैकवार, सुरेश यादव, मुकेश ठाकुर, विजय गौतम, बीएस मरमट, हरिदेवी विश्वकर्मा, कमलेश गंगेले , कमलेश अहिरवार, पूनम प्रजापति, राहुल कुचबंदिया, रमा कुशवाहा, सलीम, देवेंद्र साहू, विनोद कुल्हारे, मुकेश बघेल, पूरन सिंह माली, अनिल राजपूत, कैलाश सोनी, मदन माली, हर्षसिंह राजपूत, विकास पटेल, शोभादेवी सिंह, रामसखी लोधी तथा अनेकों पदाधिकारी उपस्थित थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved