उज्जैन। प्रदेश कांग्रेस सचिव दिनेश जैन बोस को पिछले दिनों अवैध उत्खनन मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया था। दो दिन पहले उन्होंने जमानत पर छूटकर पत्रकार वार्ता ली और मामले में सफाई दी तथा महिदपुर के विधायक पर गंभीर आरोप लगाए। पत्रकार वार्ता में दिनेश जैन ने बताया कि उन पर 2014 में अवैध उत्खनन का आरोप लगा था। इस मामले में 7 करोड़ 30 लाख की पैनल्टी एसडीओ द्वारा लगाई गई थी, जिसे राजस्व न्यायालय ने निरस्त कर दिया लेकिन राजनीतिक द्वेषता के चलते महिदपुर विधायक बहादुर सिंह चौहान द्वारा इस मामले को पुन: उठाया गया और राजस्व निरीक्षक ने राजनीतिक दबाव के चलते इस मामले की फाइल को रि-ओपन किया।
7 साल बाद मुझ पर एफआईआर दर्ज की गई। 7 करोड़ 30 लाख के मामले में महज 25 हजार रुपए की जमानत पर मुझे रिहा कर दिया गया। राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के कारण विधायक बहादुर सिंह चौहान द्वारा कई बार मुझ पर दर्ज करवाएं हैं और मेरे अकाउंट को भी कई बार सील कर दिया गया और मेरी संपत्ति को बेचने और खरीदने पर भी प्रतिबंध लगाया गया। इन सब मामलों के खिलाफ न्यायालय में मेरे द्वारा अपील की गई है। आने वाले दिनों में मेरे साथ की गई द्वेषता पूर्ण कार्रवाई के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस आंदोलन करेगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved