img-fluid

विधायक ने पंचायत के विकास के लिए दिए लाखों रुपए

February 05, 2023

  • सुदेश राय का आभार व्यक्त कर किया स्वागत

सीहोर। ग्राम पंचायत बरखेड़ी में क्षेत्रीय विधायक सुदेश राय द्वारा ग्राम में विकास कार्यों के लिए लाखों रुपए की सौगात दी गई। जिसमें ग्राम के खेड़ापति हनुमान मंदिर पर दो लाख रूपए व संत रविदास मंदिर परिसर में टीन शेड निर्माण के लिए भी दो लाख रूपए की मंजूरी श्री राय द्वार दी गई। वही दूसरी और ग्राम के शमशान घाट निर्माण हेतु पचास हजार रूपए की घोषणा की गई। इन सभी घोषणाओं पर समस्त ग्रामीण जनो ने व जनता जनार्दन ने विधायक सुदेश राय का आभार व्यक्त कर स्वागय किया गया।



बापू जी से आशीर्वाद लिया
इस अवसर पर ग्राम के सरपंच बालमुकुंद अहिरवार, जनपद सदस्य हेमराज लोधी, पूर्व सरपंच रमेश लोधी द्वारा भी विधायक का स्वागत किया गया। वही दूसरी 2 फरवरी से ग्राम में चल रही भागवत कथा जिसमे कथा वाचक संत तरुण मुरारी बापू का विधायक सुदेश राय द्वारा फूल माला पहना कर भव्य स्वागत कर तरुण मुरारी बापू जी से आशीर्वाद लिया। श्रीमद् भागवत कथा में आसपास के ग्राम सभी भक्तगण हजारों की सं या में पहुंचकर मुरारी बापू की का श्रवण कर रहे व धर्म लाभ ले रहे है। जिसमें तीन दिवसीय कथा उनके द्वारा बताया गया की सास बहु में माँ बेटी का रिश्ता होना चाहिए व सास ससुर की सेवा ही नारी का धर्म है।

सास ससुर की सेवा ही नारी का धर्म है
मानव सेवा ही हमारा लक्ष्य होना चाहिए। प्रत्येक प्राणी में ईश्वर का वास होता है। व्यक्ति दुखी तो ईश्वर दुखी हम सनातनी है। सनातन धर्म की रक्षा तथा सेवा से ही हम ईश्वर के धाम पहुंच सकते है। ऐसा डॉ तरुण मुरारी बापू ने तीन दिवस की कथा मेंं बताया व भागवत कथा में शनिवार को भाजपा वरिष्ठ नेता मायाराम गौर, भाजपा मण्डल अध्यक्ष गिरीश कुमार सोलंकी लालू बना चाँदबड़ जागीर, भोज सरपंच भीमसिंह गुर्जर, प्रदीप राजपूत, रमेश लोधी आदि जन ने पहुंचकर धर्म लाभ उठाया।

Share:

वन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारियों के संरक्षण में चल रही है पेड़ों की कटाई

Sun Feb 5 , 2023
परिक्षेत्र में होने वाली धमाकों की गूंज सुनाई देती है सिरोंज। वन परिक्षेत्र में अवैध उत्खनन का कार्य बिना किसी खौफ के बेखौफ होकर किया जा रहा है। इस बात कि वन विभाग को होने के बाद भी अवैध रूप से उत्खनन करने बालों ने वन परिक्षेत्र का सीना छलनी छलनी कर दिया है,लेकिन उक्त […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved