विजय सिंह जाट गुना। गुना से भाजपा विधायक गोपीलाल जाटव के शादी समारोह की चर्चाएं शहर के चौक चौराहों से लेकर गलियों तक पहुंच रही हैं चर्चा है कि विधायक के यहां विगत दिवस पारिवारिक शादी समारोह था जो कि बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ संपन्न हुआ। विश्वस्त सूत्र बताते हैं कि शादी समारोह में गुना सहित अन्य जगहों के दर्जनों नामचीन गुंडे बदमाशों का देर रात तक जमावड़ा लगा रहा, विधायक गोपीलाल जाटव खुद नामचीन बदमाशों की जमकर आवभगत करते हुए देखे गए। शादी समारोह में अनेकों ऐसे नामचीन बदमाश शामिल हुए जो कि अनेकों गंभीर प्रकरणों के मामलों में विचाराधीन अपराधी हैं, विधायक के शादी समारोह में क्रिमिनल लोगों के पहुंचने और विधायक द्वारा खुद उन्हें मान सम्मान देने से शहर सहित चौक चौराहों पर चर्चाओं का बाजार गर्म बना हुआ है।
गुंडे बदमाशों का जमकर हुआ स्वागत सत्कार
बताया जाता है कि विगत दिवस गुना के बीजेपी विधायक गोपीलाल जाटव के पारिवारिक शादी समारोह का नजारा देखने के लायक था विधायक के इस भव्य समारोह कार्यक्रम में गुना शिवपुरी अशोकनगर सहित अन्य जिलों के नामचीन कुख्यात गुंडे बदमाश शामिल हुए जो कि देश रात तक समारोह में डटे रहे।हत्या, लूट, डकैती, अवैध हथियार सहित अनेकों बार जिलाबदर हो चुके बदमाशों का जमघट देर रात तक विधायक के समारोह में लगा रहा जिनको देखकर अनेकों लोग तरह-तरह की चर्चाएं करते हुए नजर आए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved