img-fluid

तड़ीपार, हत्यारोपी और बदमाशों की विधायक ने की आवभगत

February 18, 2023

  • विधायक के पारिवारिक शादी समारोह में गुंडे, बदमाशों का लगा रहा जमावड़ा

विजय सिंह जाट गुना। गुना से भाजपा विधायक गोपीलाल जाटव के शादी समारोह की चर्चाएं शहर के चौक चौराहों से लेकर गलियों तक पहुंच रही हैं चर्चा है कि विधायक के यहां विगत दिवस पारिवारिक शादी समारोह था जो कि बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ संपन्न हुआ। विश्वस्त सूत्र बताते हैं कि शादी समारोह में गुना सहित अन्य जगहों के दर्जनों नामचीन गुंडे बदमाशों का देर रात तक जमावड़ा लगा रहा, विधायक गोपीलाल जाटव खुद नामचीन बदमाशों की जमकर आवभगत करते हुए देखे गए। शादी समारोह में अनेकों ऐसे नामचीन बदमाश शामिल हुए जो कि अनेकों गंभीर प्रकरणों के मामलों में विचाराधीन अपराधी हैं, विधायक के शादी समारोह में क्रिमिनल लोगों के पहुंचने और विधायक द्वारा खुद उन्हें मान सम्मान देने से शहर सहित चौक चौराहों पर चर्चाओं का बाजार गर्म बना हुआ है।



विकास यात्रा के दौरान विधायक की जमकर हुई किरकिरी
मध्य प्रदेश शासन के द्वारा प्रदेश भर में विकास यात्रा निकाली जा रही है जिसमें गुना विधायक के द्वारा भी विधानसभा क्षेत्र में अपने विकास का प्रचार प्रसार किया जा रहा है लेकिन आम जनता विधायक से पूछ रही है क्या …यात्री प्रतीक्षालय के अलावा भी आपके द्वारा कोई विकास कराया गया है तो वह बताएं, इसके अलावा विधायक को पीडि़त युवक द्वारा विकास यात्रा के दौरान खुले मंच पर ही भाषण रोक देने की चुनौती दी गई काफी देर तक सभा स्थल पर अफरा-तफरी मची रही, युवक को विधायक ने दुबकाकर दूर करवा दिया और उसे कहा कि अगर उसे कोई समस्या है तो वह उनसे व्यक्तिगत घर पर आकर मिले जिसके बाद भी युवक काफी देर तक विधायक पर भड़कता रहा।

गुंडे बदमाशों का जमकर हुआ स्वागत सत्कार
बताया जाता है कि विगत दिवस गुना के बीजेपी विधायक गोपीलाल जाटव के पारिवारिक शादी समारोह का नजारा देखने के लायक था विधायक के इस भव्य समारोह कार्यक्रम में गुना शिवपुरी अशोकनगर सहित अन्य जिलों के नामचीन कुख्यात गुंडे बदमाश शामिल हुए जो कि देश रात तक समारोह में डटे रहे।हत्या, लूट, डकैती, अवैध हथियार सहित अनेकों बार जिलाबदर हो चुके बदमाशों का जमघट देर रात तक विधायक के समारोह में लगा रहा जिनको देखकर अनेकों लोग तरह-तरह की चर्चाएं करते हुए नजर आए।

Share:

विकास यात्रा में 24 घंटे बिजली देने के लिए किसानों को नहीं मिल रही बिजली

Sat Feb 18 , 2023
रोकी बिजली की सप्लाई, सूख रहीं फसलें सिरोंज। पिछले एक सप्ताह से तीन दर्जन से अधिक ग्रामों में बिजली सप्लाई बाधित होने के कारण किसानों की फसलें खराब होने लगी है। शिकायतों के बाद भी बिजली वितरण कंपनी के अधिकारियों के द्वारा किसानों की समस्या को दूर नहीं किया जा रहा है। इस समय बिजली […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved