• img-fluid

    शिलान्यास, लोकार्पण, भूमिपूजन के साथ विधायक चौहान ने की कई घोषणाएं

  • February 14, 2023

    • विकास यात्रा का महिदपुर रोड में दूसरा दिन
    • एक बार फिर सेवा का मौका देने के लिये मांगा जनता से आशीर्वाद

    महिदपुर रोड। क्षेत्र में जारी तीन दिनी विकास यात्रा के दूसरे दिन प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष बहादुरसिंह चौहान ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संबंधित ग्राम पंचायतों के ग्रामों में पहुंचकर विभिन्न कार्यों का भूमिपूजन, लोकार्पण तथा शिलान्यास किया। दोपहर में नगर महिदपुर रोड में प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष बहादुर सिंह चौहान ने विभिन्न योजनाओं में पात्र हितग्राहियों को प्रमाण पत्र बांटे। विधायक निधि से नये कार्य भी स्वीकृत किये। शुगर मिल चौराहे पर ग्राम पंचायत तथा ग्राम वासियों की ओर से श्री चौहान का अभिनंदन किया गया। जहाँ सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने ने एक बार फिर जनता से सेवा करने का आशीर्वाद मांगा। सभा को जनपद सदस्य रीता बडग़ुर्जर, संदीप व्यास, सरपंच ऋतु पाटीदार आदि ने संबोधित किया। नागरिक अभिनंदन सभा का संचालन हरिसिंह चुंडावत ने किया।


    नगर में प्रवेश के दौरान चौहान का ग्राम गोगापुर में नागदा तिराहे पर पोस्ट ऑफिस चौराहे पर व्यापारियों ने, मोहल्ला परिवार के सदस्यों ने, विभिन्न समाजजनों के प्रमुखों पत्रकारों सहित नगर वासियों ने आतिशबाजी के बीच ढोल ढमाकों के साथ स्वागत किया। विकास यात्रा के दौरान सभी विभागों के प्रमुख उपस्थित रहे। नगर में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष चौहान ने महिदपुर रोड नगर को कई सौगातें प्रदान की जिनमें गोगापुर में लगभग 3 लाख की लागत से शेड का निर्माण अंबेडकर नगर में लगभग 10 से 15 लाख की लागत से मांगलिक भवन का निर्माण सभी गरीबों हेतु जिनके पास रहने के लिये जगह भू आवास योजना के तहत 400 से 500 पट्टों का वितरण, सभी को प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति, गरीबों हेतु 2 हेक्टेयर जमीन पर सुविधा युक्त नई आबादी कॉलोनी जिसमें सिर्फ गरीबों के आवास नगर को कुल 8 नए ट्रांसफार्मर 100 केवी के स्वीकृत सहित अन्य कई घोषणाएं विद्युत पोल की पूरी लाइन नहीं डाली जाएगी एवं 24 घंटे के लिए विद्युत लाइन नागदा से गोगापुर में लगभग 55 करोड़ की लागत से सीएम राइज स्कूल की स्वीकृति की घोषणा चौहान ने मंच से की।

    Share:

    यात्रियों से भरी बस पटली दर्जन भर से ज्यादा यात्री घायल

    Tue Feb 14 , 2023
    एंबुलेंस से अस्पताल लाया गया घायलों को, बड़ी दुर्घटना टली सिरोंज। अशोकनगर से सिरोंज की ओर आ रही चंद्रिका ट्रेवल्स की बस ग्राम दुराग के पास में अनियंत्रण होकर सड़क से नीचे उतर कर पलट गई । गनीमत रही दुर्घटना में कि कोई हताहत नहीं हुआ नहीं तो बड़ी दुर्घटना भी घटित हो सकती थी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved