• img-fluid

    विधायक भार्गव ने सांगई में 25 लाख की सड़क रोंडा में 4 लाख की डीपी की सौगात दी

  • June 13, 2023

    विदिशा। विदिशा विधायक शशांक श्रीकृष्ण भार्गव लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों की सौगात जनता को दे रहे हैं। ग्राम सांगई में लंबे समय से ग्रामवासी ग्राम एवं शमशान घाट पहुंच मार्ग की मांग कर रहे थे। विधायक भार्गव ने ग्रामीणों की मांग को मंजूर करते हुए 24.98 लाख की विधायक निधि एवं मनरेगा की राशि से सड़क एवं पुलिया निर्माण का कार्य स्वीकृत करवाया। सोमवार को विधायक भार्गव ने ग्राम सांगई पहुंच कर सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इसके साथ ही ग्राम रोंडा में पंजीयन शिविर के पूर्व विधायक शशांक श्रीकृष्ण भार्गव ने 4.10 लाख रु की विधायक निधि की राशि से स्थापित 25 केवीए के नवीन विद्युत ट्रांसफार्मर का लोकार्पण किया। इस नवीन ट्रांसफार्मर से लगभग 55 परिवारों को सुलभता से बिजली मिल सकेगी।
    वहीं नारी सम्मान योजना का पंजीयन कार्य भी सोमवार को प्रात: 9:30 बजे से भगतसिंह कॉलोनी में केम्प लगाकर वार्ड 10 के एवं शाम 3 बजे से ग्राम सांगई,रोंडा,घाटखेड़ी में केंप लगाकर पंजीयन किए गए।



    इस अवसर पर नुक्कड़ सभा की संबोधित करते हुए विधायक शशांक श्रीकृष्ण ने कहा कि विधायक निधि के रूप में विकास कार्यो के लिए बहुत कम राशि मिलती है लेकिन फिर भी हमने आम जनता की जरुरत के कार्य चाहे सड़क हो,पुलिया हो,विद्युत ट्रांसफार्मर हों विधायक निधि से करवाए हैं। 2023 में जनता के आशीर्वाद से कांग्रेस की सरकार बनती है तो हर गांव में सड़कों के काम प्राथमिकता के आधार पर करवाए जाएंगे।
    विधायक प्रतिनिधि अजय कटारे ने बताया कि भगतसिंह कॉलोनी शिविर दोपहर 1:30 बजे तक चलता रहा जिसमें 242 से अधिक आवेदन फार्म जमा हुए एवं ग्राम सांगई,रोंडा,घाटखेड़ी में 452 आवेदन जमा हुए। मंगलवार को प्रात: 9:30 बजे से पानी की टंकी के पास अंदरकिला में वार्ड 9,12,13,16 के पंजीयन फार्म जमा किए जाएंगे। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता जालम सिंह मीणा,फूल सिंह यादव,अजय कटारे, दीवान किरार,दीपक कपूर, अमित सोनी,रामराज दांगी, उपब्लॉक कांग्रेस अध्यंक्ष विजयकांत रैकवार,शिवचरण शर्मा,विजय जैन,सतेंद्र पंवार,अभिषेक यादव,जयराम ठेकेदार,डीके रैंकवार,ओपी शर्मा,माधो सिंह पोटी, खिलान शाक्य,शैलेंद्र रघुवंशी,राजकुमार डीडोत,राहुल रघुवंशी, पर्वत गौड़,बाबू पाल, अनिकेत सेन,मुलायम कुशवाह,जय चिडार,दीपक पंथी आदि ने उपस्थित रहकर पंजीयन किए।

    Share:

    घर से पेंशन लेने निकली महिला से युवती ने की लूट!

    Tue Jun 13 , 2023
    रात भर परिजन करते रहे तलाश, गरीब नवाज कमेटी ने की मदद जबलपुर। रांझी रावण पार्क क्षेत्र निवासी एक 65 वर्षीय महिला विगत दिवस सुबह घर से पेंशन लेने के लिए निकली थी। देर शाम तक जब बुजुर्ग महिला घर नहीं लौटी तो परिजनों ने रिश्तेदारों और अन्य जगहों पर उसकी तलाश शुरु की, लेकिन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved