img-fluid

विधायक भार्गव ने फिर विधायक निधि से दी बड़ी सौगात

January 29, 2023

विदिशा। क्षेत्र को विदिशा विधायक शशांक भार्गव ने विधायक निधि से फिर दी सौगात। शनिवार को विधायक भार्गव ने क्षेत्र के कांग्रेस नेताओं के साथ शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल गुलाबगंज में दो लाख सत्ताईस हजार की विधायक निधि से निर्मित स्मार्ट क्लास एवं ग्राम हथियाखेड़ा में विधायक निधि की तीन लाख आठ हजार की राशि से स्थापित नवीन विद्युत ट्रासफार्मर का लोकार्पण कर जनता को समर्पित किया। इस स्मार्ट क्लास से गुलाबगंज क्षेत्र के हजारों बच्चे लाभान्वित होंगे। साथ ही विद्युत ट्रांसफार्मर से हथियाखेड़ा के सौ से अधिक परिवारों को सुलभता से बिजली मिल सकेगी। इस अवसर पर गुलाबगंज शाला स्टाफ एवं ग्रामवासियों ने विधायक भार्गव सहित समस्त अतिथियों का पुष्प मालाओं से स्वागत कर आभार व्यक्त किया। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक भार्गव ने कहा शिक्षित बच्चे ही देश का भविष्य होते हैं। हमारा प्रयास रहा है कि विधायक निधि की राशि से अधिकाधिक जनउपयोगी कार्य हों।


गुलाबगंज क्षेत्र को विकास के नए आयाम पर पहुंचाने के लिए सदैव प्रयासरत रहेंगे। पूर्व जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश कटारे ने कहा कि गुलाबगंज क्षेत्र के लिए विधायक ने जो कार्य किए हैं इसके पहले किसी जनप्रतिनिधि ने इतने विकास कार्य नहीं करवाए हैं। विधायक के प्रयासों से ही गुलाबगंज की बरसों पुरानी पेयजल की समस्या हल हुई है। इसके लिए गुलाबगंज क्षेत्र की जनता सदैव विधायक भार्गव की आभारी रहेगी। इस अवसर पर विशेष अतिथि के तौर पर नंदकिशोर शर्मा, डॉ. जीआर राय, राजेंद्र सेठ, किशन सिंह दांगी, गौरव दांगी, प्रकाश दांगी, देवेंद्र दांगी, अमित सोनी, गणेश दांगी, विपिन दीक्षित, किशोर रघुवंशी, शेरा मालवीय, सुनील चिडार, शुभम दांगी सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Share:

धार्मिक उल्लास के साथ मनायी गई मां नर्मदा जंयती

Sun Jan 29 , 2023
आष्टा। मां नर्मदा की पावन जयंति के अवसर पर ग्राम रामपुराकलॉ आष्टा की गौशाला प्रांगण में धर्मनिष्ठ राजनेता एवं हाली में प्रदेश कांग्रेस कमेटी में महासचिव पद पर नियुक्त किए गए कैलाश परमार कार्यक्रम के मुख्य अतिथी थे। सर्वप्रथम आयोजकगण महेन्द्रसिंह सरपंच, लखनसिंह ठाकुर व्यवस्थापक गौशाला, राजेन्द्रसिंह दरबार महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी सीहोर ने सभी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved