सतना। सतना जिले (Satna District) के चित्रकूट (Chitrakoot) में जनप्रतिनिधि (Public Representative) और सरकारी अफसर (Government Official) के बीच हुए तीखी नोक-झोंक का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। जन समस्या निवारण शिविर के दौरान चित्रकूट विधायक सुरेंद्र सिंह गहरवार और मझगवां एसडीएम जितेंद्र वर्मा के बीच भरी जनसभा में जमकर कहासुनी हुई। यह विवाद मझगवां ब्लॉक मुख्यालय में आयोजित कैंप के दौरान हुआ, जहां जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल और कई सरकारी कर्मचारी भी मौजूद थे।
दरअसल, मझगवां ब्लॉक मुख्यालय में कैंप का आयोजन चल रहा था। इस दौरान विधायक सुरेंद्र सिंह गहरवार वहां पहुंचे और पटवारियों का मुद्दा उठाया। उन्होंने एसडीएम से कहा कि फील्ड में पटवारी मौजूद नहीं रहते, जिससे जनता को भारी परेशानी होती है। विधायक ने आगे कहा कि इस मुद्दे पर कलेक्टर और राजस्व मंत्री से भी बातचीत की जा चुकी है, लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि राजस्व मंत्री ने भी आपको फोन किया था। विधायक के आरोप में एसडीएम जितेंद्र वर्मा ने जवाब में कहा कि सभी पटवारी अपने-अपने स्थानों पर मौजूद हैं। राजस्व मंत्री के निर्देशों का पालन हो चुका है।
एसडीएम के जवाब पर विधायक सुरेंद्र सिंह गहरवार और भड़क गए। उन्होंने नाराजगी जताते हुए पूछा कि कहां पालन हुआ है? इसके बाद दोनों में नोक-झोंक शुरू हो गई। मामला गरमाने पर एसडीएम ने तीखे अंदाज में विधायक से कहा, “आप मुझे यहां से हटा दीजिए। विधायक ने पलटवार करते हुए कहा, मैं हटाने नहीं जाऊंगा, लेकिन कार्रवाई के लिए लिखूंगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved