सीहोर। शहर के गंज स्थित कोली मोहल्ले में रविवार को विधायक सुदेश राय और नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर सहित कोली समाज के पदाधिकारियों की मौजूदगी में क्षेत्रवासियों ने संत कबीर दास के मंदिर का भूमि पूजन किया। इस संबंध में जानकारी देते हुए कोली समाज सीहोर जिला अध्यक्ष बालकिशन शाक्य ने बताया कि रविवार को संत कबीरदास के मंदिर निर्माण का भूमि पूजन मु य अतिथि विधायक सुदेश राय और विशेष अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर की उपस्थिति में पूर्ण विधि-विधान से किया गया। कार्यक्रम में सभी अतिथियों को समाज अध्यक्ष बाल किशन द्वारा साफा बांध एवं पुष्प माला पहनाकर सभी का स्वागत किया गया है।
संदेश दिया
इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने संत कबीर के विचारों का अनुसरण करने पर जोर दिया। सद्गुरु कबीर साहब ने सौहार्द का संदेश दिया है। उनकी वाणी ने भेदभाव से परे रहकर सभी को साथ लेकर चलने का संदेश दिया है। जिसका अनुसरण कर आज अनेकों लोग समाज में आदर्श प्रस्तुत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कबीर दास हमेशा मानवता की सेवा की बात किया करते थे उनका संदेश था कि मानवता से बड़ा कोई धर्म नहीं और मानवता से बड़ा कोई कर्म नहीं है। संत कबीर हमेशा समाजिक बुराइयों के खिलाफ समाज को जागरूक करते थे। उनके दिखाए सत्मार्ग पर चल कर ही समाज का कल्याण हो सकता है। कार्यक्रम के दौरान पार्षद कमलेश राठौर, अर्जुन राठौर, संतोष शाक्य आदि मौजूद थे। समाज के अध्यक्ष श्री शाक्य ने बताया कि रविवार को मंदिर निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया है। उक्त भूमि पूजन का आयोजन अखिल भारतीय कोली समाज रजिस्टर्ड नई दिल्ली शाखा जिला सीहोर के तत्वाधान में आस्था और उत्साह के साथ किया गया था। इस अवसर पर समाज के बड़ी सं या में महिला पुरुष और युवा उपस्थित थे। जिला महामंत्री नंद किशोर महावर के कुशल संचालन में कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम में नंदलाल, हरिराम, श्रवण कुमार, बाबू दास, देवचंद, रामचंद्र, पुरुषोत्तम, कमलेश, अवनीश, लक्ष्मी बाई, गणेशी बाई, कमला देवी, विमला शाक्य, जानकी देवी, पार्वती, कृष्णा, श्यामा, सिया बाई आदि अनेक समाज जन उपस्थित थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved