img-fluid

बिहार में विधायक अनंत सिंह को ए के 47 मामले में 10 साल की सजा

June 21, 2022


पटना । बिहार (Bihar) के मोकामा (Mokama) क्षेत्र के विधायक अनंत सिंह (MLA Anant Singh) को मंगलवार को पटना की एक अदालत (Patna Court) ने एके 47 रखने के मामले में (In AK 47 Case) 10 वर्ष कैद की सजा सुनाई है (Sentenced to 10 Years) ।


पटना की एमपी-एमएलए कोर्ट ने 14 जून को इस मामले में विधायक को दोषी करार दिया था। इस सजा के बाद अब अनंत सिंह के विधानसभा की सदस्यता जाने का भी खतरा है। अनंत सिंह के वकील ने हालांकि कहा कि वे इस सजा के खिलाफ उच्च अदालत में अपील दायर करेंगे। अदालत ने अनंत सिंह के पैतृक आवास के केयरटेकर को भी 10 साल की सजा सुनाई है।

उल्लेखनीय है कि पटना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार विधायक अनंत सिंह के पैतृक आवास बाढ़ थाना के लदवां गांव में 16 अगस्त 2019 को छापामारी की थी। छापामारी में विधायक के पुश्तैनी घर से प्रतिबंधित हथियार एके-47, 33 जिंदा कारतूस और दो ग्रेनेड बरामद हुए थे। इस मामले में बाढ़ थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। विधायक व केयर टेकर के खिलाफ अदालत में 5 नवंबर 2019 को चार्जशीट दायर की थी।

Share:

अमेरिका ने कसा चीन पर शिकंजा: शिनजियांग में बन रहे प्रोडक्ट्स पर लगाया प्रतिबंध

Tue Jun 21 , 2022
शिनजियांग। चीन के शिनजियांग प्रदेश (Xinjiang region of China) से आयात हो रहे प्रोडक्ट्स पर अमेरिका (America) ने प्रतिबंध लगा दिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अब चीनी फर्म्स (Chinese Firms) को अमेरिका को शिनजियांग क्षेत्र का माल बेचने के लिए यह साबित करना होगा कि यह जबरन श्रम करके नहीं तैयार करवाया गया है। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved