जावेद हबीब के सैलून बंद करने का विधायक आकाश विजयवर्गीय का संकल्प
इंदौर। महिला (Woman) के बालों में थूकने के बाद जावेद हबीब (Javed Habib) ने भले ही माफी मांग (Say sorry) ली हो, लेकिन मामला ठंडा होता (wouldn’t it be cold) नजर नहीं आ रहा है। इंदौर में विधायक (MLA) आकाश विजयवर्गीय (Akash Vijayvargiya) ने 48 घंटे में प्रशासन को इंदौर (Indore) में चल रहे जावेद हबीब (Javed Habib) के तमाम सैलून और इंस्टिट्यूट (Institute) बंद करवाने की बात एक वीडियो जारी करके कही है। वीडियो में विधायक आकाश विजयवर्गीय (MLA Akash Vijayvargiya) ने कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh), निगमायुक्त प्रतिभा पाल (Pratibha Pal), कमिश्नर हरिनारायणचारि मिश्र और मनीष कपूरिया (Manish Kapuria) के साथ ही तमाम जिम्मेदार अफसरों को संबोधित करते हुए कहा है कि 48 घंटे में इंदौर (Indore) में संचालित हो रहे जावेद हबीब के सैलून और इंस्टिट्यूट बंद (Institute closed) करवाने की कार्यवाही की जाए। आकाश विजयवर्गीय (Akash Vijayvargi) कहते नजर आ रहे हैं कि उन्होंने इंदौर (Indore) में जावेद हबीब के किसी भी सैलून या इंस्टिट्यूट को संचालित नहीं होने देने का संकल्प लिया है। अगर 48 घंटे में सलून बंद नहीं हुए, तो उन्होंने उचित कार्रवाई की बात कही है। गौरतलब रहे कि जावेद हबीब अपनी एक कार्यशाला के दौरान महिला के बालों में थूकते नजर आए थे। उन्होंने कहा था कि उनके थूक में भी ताकत है। हालांकि, महिला के विरोध के बाद उन्होंने अपनी इस हरकत पर माफी भी मांगी थी, लेकिन सोशल मीडिया पर जावेद हबीब की इस हरकत को जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved