img-fluid

विधायक आकाश विजयवर्गीय की नाराजगी, प्रशासन को 48 घंटे का अल्टीमेटम

January 07, 2022

जावेद हबीब के सैलून बंद करने का विधायक आकाश विजयवर्गीय का संकल्प

इंदौर। महिला (Woman) के बालों में थूकने के बाद जावेद हबीब (Javed Habib) ने भले ही माफी मांग (Say sorry) ली हो, लेकिन मामला ठंडा होता (wouldn’t it be cold)  नजर नहीं आ रहा है। इंदौर में विधायक (MLA) आकाश विजयवर्गीय (Akash Vijayvargiya) ने 48 घंटे में प्रशासन को इंदौर (Indore)  में चल रहे जावेद हबीब (Javed Habib) के तमाम सैलून और इंस्टिट्यूट (Institute) बंद करवाने की बात एक वीडियो जारी करके कही है। वीडियो में विधायक आकाश विजयवर्गीय (MLA Akash Vijayvargiya) ने कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh), निगमायुक्त प्रतिभा पाल (Pratibha Pal), कमिश्नर हरिनारायणचारि मिश्र और मनीष कपूरिया (Manish Kapuria) के साथ ही तमाम जिम्मेदार अफसरों को संबोधित करते हुए कहा है कि 48 घंटे में इंदौर (Indore) में संचालित हो रहे जावेद हबीब के सैलून और इंस्टिट्यूट बंद (Institute closed) करवाने की कार्यवाही की जाए। आकाश विजयवर्गीय (Akash Vijayvargi) कहते नजर आ रहे हैं कि उन्होंने इंदौर (Indore)  में जावेद हबीब के किसी भी सैलून या इंस्टिट्यूट को संचालित नहीं होने देने का संकल्प लिया है। अगर 48 घंटे में सलून बंद नहीं हुए, तो उन्होंने उचित कार्रवाई की बात कही है। गौरतलब रहे कि जावेद हबीब अपनी एक कार्यशाला के दौरान महिला के बालों में थूकते नजर आए थे। उन्होंने कहा था कि उनके थूक में भी ताकत है। हालांकि, महिला के विरोध के बाद उन्होंने अपनी इस हरकत पर माफी भी मांगी थी, लेकिन सोशल मीडिया पर जावेद हबीब की इस हरकत को जमकर ट्रोल किया जा रहा है।


]

Share:

पीएम सुरक्षा चूक मामले में सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल को सभी रिकॉर्ड सुरक्षित रखने का निर्देश दिया

Fri Jan 7 , 2022
नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने शुक्रवार को पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय (Punjab-Haryana High Court) के रजिस्ट्रार जनरल (Registrar General) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की पंजाब यात्रा (Punjab Tour) के संबंध में सभी रिकॉर्ड (All Records) सुरक्षित और संरक्षित रखने (To keep Safe)का निर्देश दिया (Directs), साथ ही राज्य […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved