इंदौर। शहर में अभी से ही मई-जून जैसी गर्मी बढ़ रही है और इसके कारण जलसंकट की स्थिति उत्पन्न होने लगी है। तीन नंबर विधानसभा में प्रत्येक वार्ड में कल एक-एक टैंकर दिया गया। इसके बाद अब प्रत्येक वार्ड में 4-4 टैंकर हो गए हैं।
कल विधायक आकाश विजयवर्गीय ने नेहरू स्टेडियम बुलाकर हर क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं को बुलाकर ये टैंकर सौंपे, ताकि सभी लोगों को बराबरी से पानी मिल सके। पिछले कई दिनों से पानी को लेकर लोगों की शिकायतें विधायक कार्यालय पर आ रही थी, जिसके बाद 17 लाख रुपए की विधायक निधि से 10 टैंकर बनवाकर सौंपे गए हैं। इन टैंकरों को जरूरत के हिसाब से क्षेत्रों में भेजा जाएगा। गर्मी के बाद भी ये टैंकर चलते रहेंगे।
कई क्षेत्रों में नर्मदा जल वितरण का शेड्यूल गड़बड़ाया
शहर में पिछले एक महीने से नर्मदा जल वितरण का समय गड़बड़ा गया है। बताया जा रहा है कि पानी की टंकियां पूरी क्षमता से नहीं भरी होने के कारण कुछ क्षेत्रों में नर्मदा जल वितरण का समय भी बदल दिया गया है। आम्बेडकर नगर टंकी से वितरण होने वाले जल को लेकर सभी जगह अलग-अलग समय दे दिया गया है। उसके बावजूद नलों में प्रेशर से पानी नहीं दिया जा रहा है। टंकी पर मौजूद जवाबदारों से जब बात की जाती है तो उनका कहना होता है कि टंकियां पूरी क्षमता से नहीं भर पा रही है, इसलिए जल वितरण में समस्या आ रही है।
जलूद में सुधार कार्य पूरा, पानी सप्लाय शुरू
इंदौर। जलूद में सुधार कार्य के चलते लिया गया शटडाउन पूरा हो गया है और सुधार कार्य के बाद 180 एमएलडी के पंप चालू कर दिए गए हैं। आज शहर के अधिकांश हिस्सों में पानी को लेकर लोग परेशान होते रहे और कई जगह शिकायतों के बावजूद निगम के टैंकर नहीं पहुंचे। पिछले दो दिनों से शहर में मध्य क्षेत्र से लेकर बाहरी इलाकों में भी पानी के लिए लोग परेशान हो रहे हैं। कल 11 टंकियां खाली थीं तो आज 59 टंकियां सूखी रहीं और पानी नहीं मिलने के कारण मध्य क्षेत्र से लेकर कई इलाकों में सरकारी बोरिंगों पर लोगों की भीड़ लग गई। अधिकारियों के मुताबिक सुधार कार्य पूरे कर लिए गए हैं और सुबह 180 एमएलडी के पंप चालू कर पानी इंदौर के लिए रवाना किया गया। वहीं आज दोपहर में 360 एमएलडी के पंप शुरू कर दिए जाएंगे, जिससे टंकियां भरने का काम जारी रहेगा। कल से सभी जगह नियमित सप्लाय शुरू होगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved