img-fluid

विधायक ने ग्रामीणों को दिलाई स्वच्छता की शपथ

September 20, 2024

जबलपुर। प्रधानमंत्री के जन्म दिन से जिले में प्रारंभ किये गये स्वच्छता ही सेवा अभियान के तीसरे दिन जनपद पंचायत पनागर की ग्राम पंचायत उमरिया चौबे में विधायक सुशील कुमार तिवारी इंदु की मौजूदगी में स्वच्छता के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। इसके पहले विधायक ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में सामूहिक श्रमदान कर साफ-सफाई की गई। स्वच्छता पटल पर हस्ताक्षर कर स्वच्छता का संकल्प कार्यक्रम में लिया गया। इस अवसर पर सरपंच कांति पटेल, दीनदयाल पटेल, आनंद मिंचू जैन, आनंद साहू, आलोक उपाध्याय, रमेश पटेल, सैयद मजहर अली, मुख्य कार्यपालन अधिकारी पनागर आरपी मिश्रा तथा बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद थे।

Share:

तीन साल बाद भी नया मास्टर प्लान लागू नहीं

Fri Sep 20 , 2024
हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को जारी किया नोटिस, चार सप्ताह में मांगी स्टेटस रिपोर्ट जबलपुर। जबलपुर में अभी तक नया मास्टर प्लान लागू नहीं किया गया है, जबकि वर्ष 2021 में समाप्त हो चुका है। इस आशय की याचिका की सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने नोटिस जारी किये।नागरिक उपभोक्ता मंच ने मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में जनहित […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved