सीलमपुर: सीलमपुर से विधायक अब्दुल रहमान (Abdul Rehman, MLA from Seelampur) ने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने यह कदम सीलमपुर से दोबारा टिकट न मिलने के बाद उठाया है. हालांकि इस्तीफे में अब्दुल रहमान ने आरोप लगाया है कि पार्टी ने सत्ता की राजनीति में उलझकर लगातार मुस्लिमों के अधिकारों को नजरअंदाज किया है.
आम आदमी पार्टी ने एक दिन पहले ही उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी. इसमें सीलमपुर से सिटिंग विधायक अब्दुल रहमान का टिकट काट दिया गया था. उनकी जगह चौधरी जुबैर अहमद को उम्मीदवार बनाया गया था. इसके 24 घंटे बाद ही अब्दुल रहमान ने पार्टी पर आरोप लगाते हुए प्राथमिक सदस्यता छोड़ने का ऐलान कर दिया.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved