आइजोल/इटानगर । मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश से सटे भारत-म्यांमार इलाके में रविवार की दोपहर बाद एक के बाद एक कुल तीन भूकंप के झटके महसूस किये गये।
मिजोरम में 02 बजकर 18 मिनट 11 सेकेंड पर भूकंप का पहला झटका महसूस किया गया। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.4 मापी गई। भूकंप के चलते कहीं से किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।
भूकंप का झटका महसूस होते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। लोगों में दहशत फैल गई। भारतीय सिस्मोलॉजी केंद्र की जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र भारत के मिजोरम के चाम्फाई जिला से नॉर्थ नॉर्थ ईस्ट में 25 किलोमीटर दूर जमीन में 55 किलोमीटर नीचे स्थित था। भूकंप का एपिक सेंटर 23.65 उत्तरी अक्षांश तथा 93.46 पूर्वी देशांत्तर पर स्थित था।
मिजोरम में दूसरा भूकंप रविवार की दोपहर 02 बजकर 58 मिनट 15 सेकेंड पर भी 3.2 तीव्रता का महसूस किया गया। इस भूकंप का केंद्र मिजोरम के चाम्फाई जिला से उत्तर पूर्व में 25 किलोमीटर दूर जमीन में 25 किलोमीटर नीचे बताया गया है। भूकंप का एपिक सेंटर 23.62 उत्तरी अक्षांश तथा 93.50 पूर्वी देशांत्तर पर स्थित था।
अरुणाचल प्रदेश में भी रविवार की दोपहर 12 बजकर 29 मिनट 54 सेकेंड पर भी 3.9 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया। भारतीय सिस्मोलॉजी केंद्र के अनुसार भूकंप का केंद्र अरुणाचल प्रदेश के चांग्लांग जिला से दक्षिण में 194 किलोमीटर दूर जमीन में 10 किलोमीटर नीचे बताया गया है। भूकंप का एपिक सेंटर 26.00 उत्तरी अक्षांश तथा 96.53 पूर्वी देशांत्तर पर स्थित था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved