नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Corona Virus) से बचाव के लिए अब टीके (Vaccines) की मिश्रित खुराक (mixed dose) का भी इस्तेमाल होगा। सूत्रों अनुसार, विशेषज्ञ समिति (SEC) की सिफारिशों के आधार पर औषधि महानियंत्रक (DCGI) ने इसकी अनुमति दे दी है। इसकी आधिकारिक घोषणा जल्द हो सकती है।
हाल ही में हुई समिति की बैठक में वैल्लोर स्थित क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज (Christian Medical College) ने कोवाक्सिन (covaxin) और कोविशील्ड (Covishield) टीके की मिश्रित खुराक की अनुमति मांगी थी। समिति ने इसे मंजूर कर लिया था। अधिकारियों का कहना है कि इसे लेकर टीकाकरण पर गठित राष्ट्रीय तकनीकी सलाह समिति का फैसला बाकी है। टीकाकरण समिति की सिफारिशों के आधार पर मिश्रित खुराक को टीकाकरण में शामिल किया जाएगा।
गुजरात में कोवाक्सिन का उत्पादन…कोवाक्सिन टीके की उपलब्धता बढ़ाने के लिए 15 अगस्त के बाद गुजरात के अंकलेश्वर स्थित कारखाने में इसका उत्पादन शुरू होने जा रहा है। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया भी मौजूद रह सकते हैं। कर्नाटक, महाराष्ट्र व यूपी में भी चार जगहों पर कोवाक्सिन उत्पादन को मंजूरी दी जा चुकी है। हालांकि, अभी वहां उत्पादन शुरू नहीं हुआ है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved