• img-fluid

    इंदौर में डेल्टा और ओमिक्रॉन के मिक्स मरीज, लोग सतर्कता बरतें

    January 06, 2022

    • कलेक्टर मनीष सिंह के मुताबिक 10 हजार से अधिक बेड की व्यवस्था, हालांकि कल तक 68 मरीज ही अस्पताल में भर्ती… भीड़ भरे आयोजनों से बचने और मास्क लगाने की सलाह

    इंदौर। कोरोना मरीजों (corona patients) की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है। कल महीनों बाद 512 मरीज 24 घंटे में मिल गए, जिसके चलते उपचाररत मरीजों (patients) की संख्या 1270 हो गई है। हालांकि यह अच्छी बात है कि इनमें से 95 फीसदी से ज्यादा मरीज ए सिम्प्टोमैटिक (symptomatic) ही मिल रहे हैं। कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh)  के मुताबिक कल तक 68 मरीजों को अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया गया, जिनमें दो मरीज आईसीयू में भर्ती हैं। इंदौर में डेल्टा और ओमिक्रॉन (omicron) के मिक्स मरीज हो सकते हैं। लिहाजा लोग पूरी सतर्कता बरतें।

    भीड़ भरे आयोजनों से परहेज करते हुए मास्क, सैनेटाइजेशन और डिस्टेंसिंग (Masks, sanitization and distancing) का सख्ती से पालन करें। कोरोना मरीजों (corona patients) के लिए 10 हजार बेड की व्यवस्था हालांकि प्रशासन ने जुटाई है और ऑक्सीजन प्लांट भी अधिकांश अस्पतालों (hospitals) में चालू हो गए हैं। शासन के निर्देश पर विवाह समारोह सहित अन्य आयोजनों में प्रतिबंध भी लागू कर दिए हैं। अभी देश और दुनिया में ओमिक्रॉन वैरिएंट का हल्ला मचा है, लेकिन विशेषज्ञों (experts) के मुताबिक यह वैरिएंट अधिक तेजी से संक्रमित करता है। यही कारण है कि हर 24 घंटे में लगभग दोगुने मरीज बड़े शहरों में मिल रहे हैं। इंदौर में भी 300 से अधिक मरीजों के बाद कल 512 मरीजों का उछाल देखा गया, लेकिन ओमिक्रॉन डेल्टा की तरह घातक साबित नहीं हो रहा है और जल्दी एंटीबॉडी बनाने के साथ 4 से 5 दिन में मरीज स्वस्थ भी हो रहे हैं। अभी इंदौर में जितने भी कोरोना मरीज मिल रहे हैं, उनमें 95 फीसदी से ज्यादा ए सिम्प्टोमैटिक ही मिल रहे हैं और कई मरीजों में लक्षण भी नहीं है। हालांकि इंदौर में सरकारी स्तर पर जिनोम सिक्वेंसिंग टेस्टिंग की व्यवस्था नहीं है, जिसके चलते ओमिक्रॉन वैरिएंट के मरीजों की संख्या पता नहीं लग रही है, लेकिन विशेषज्ञों के मुताबिक मरीजों के लक्षण देखकर यह लगता है कि डेल्टा की जगह ओमिक्रॉन ने ले ली है। कलेक्टर मनीष सिंह का भी कहना है कि डेल्टा के साथ ओमिक्रॉन के मरीज मिक्स हो सकते हैं और रोजाना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ ही रही है। लिहाजा लोग पूरी सतर्कता बरतें और 15 से 20 दिन अभी संयम रखें। भीड़ भरे आयोजनों में शामिल होने, बिना काम बाहर निकलने की बजाय घर पर ही रहें। मास्क सहित डिस्टेंसिंग और अन्य कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करें। शासन ने कल ही 250 मेहमानों को शादी के आयोजन में बुलाने की अनुमति देने के साथ अन्य जो प्रतिबंध लगाए हैं, उनका भी प्रशासन सख्ती से पालन करवाएगा।

    Share:

    10 लोगों को जख्मी करने वाले , बंदर को रेस्क्यू कर लाए इंदौर, जंगल में छोड़ा

    Thu Jan 6 , 2022
    इंदौर। 10 लोगों को जख्मी करने वाले एक बंदर (monkey) को इंदौर (Indore) से गई वन विभाग (Forest department) की टीम रेस्क्यू (team rescue) कर लाई और जंगल (jungle) में छोड़ा। सूत्रों के अनुसार सरदारपुर (Sardarpur) में पिछले 10 दिनों से एक काले मुंह का बंदर (monkey) उत्पात मचा रहा था। उसने एक दर्जन लोगों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved