• img-fluid

    Mivi Collar Classic ब्लूटूथ ईयरफोन Google assistant सपोर्ट के साथ भारत में पेश, जानें कीमत

  • April 24, 2021

    इलेक्‍ट्रानिक ऑडियो डिवाइस निर्माता कंपनी Mivi ने अपना लेटेस्‍ट व दमदार Mivi Collar Classic ब्लूटूथ ईयरफोन भारतीय बाजार (Indian market) में पेश कर दिया है । Mivi Collar Classic ब्लूटूथ ईयरफोन कई बेहतरीन फीचर्स से लैस है । कॉलर क्लासिक ईयरफोन में लचीला नेकबैंड दिया गया है, जो गर्दन पर जरा-सा भी दबाव नहीं डालता है। इस ईयरफोन में दमदार बैटरी दी गई है। यह बैटरी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है और सिंगल चार्ज में 24 घंटे का प्लेटाइम देती है। यह ईयरफोन ब्लैक, ब्लू, व्हाइट, ग्रीन, ऑरेंज और रेड कलर ऑप्शन में लॉन्‍च किया गया है ।

    Mivi Collar Classic ब्लूटूथ ईयरफोन की कीमत
    बात करे कीमत की तो कंपनी ने Mivi Collar Classic ईयरफोन की कीमत 999 रुपये रखी है। यह ईयरफोन ब्लैक, ब्लू, व्हाइट, ग्रीन, ऑरेंज और रेड कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इस ईयरफोन को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है।


    Mivi Collar Classic खास फीचर्स
    Mivi Collar Classic ईयरफोन MEMS माइक के साथ आता है। इस ईयरफोन में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0 दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स को नेकबैंड में कंट्रोल बटन मिलेंगे, जिनके जरिए कॉल पिक कट से लेकर म्यूजिक तक को कंट्रोल किया जा सकेगा। Mivi Collar Classic ईयरफोन में गूगल असिस्टेंट और सिरी वॉयस असिस्टेंट का सपोर्ट दिया गया है। इसके साथ ही ईयरफोन में शानदार साउंड के लिए पावरफुल डीप बास दिया गया है। वहीं, इस नेकबैंड का वजन बहुत कम है और इसे आसानी से कैरी किया जा सकता है।

    आपको जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने इससे पहले Collar 2 ईयरफोन को भारत में लॉन्च किया था। इस ईयरफोन की कीमत 1,399 रुपये है। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो कंपनी ने Collar 2 इयरफोन में माइक दिया है। इसके साथ ही कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0 दिया गया है। इसके साथ ही यूजर्स को इयरफोन में 3 बटन मिलेंगे, जिनके जरिेए कॉल पिक/कट से लेकर म्यूजिक तक को कंट्रोल किया जा सकता है। इसके अलावा Collar 2 इयरफोन गूगल असिस्टेंट और ऐप्पल सिरी को सपोर्ट करता है।

    Share:

    दिल्ली हाईकोर्ट ने Oxygen सप्लाई को लेकर दी डाली ये चेतावनी

    Sat Apr 24 , 2021
    नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के अस्पतालों (Hospitals) में भर्ती कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन (Oxygen) न मिलने का मामला गंभीर होता जा रहा है। खासकर ऑक्सीजन की कमी की वजह से लगातार हो रही मौत से महामारी की गंभीरता और बढ़ती जा रही है। इसके मद्देनजर दिल्ली हाईकोर्ट भी लगातार सरकार से मामले पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved