img-fluid

Mivi के सस्ते ईयरबड्स 50-घंटे की बैटरी लाइफ के लॉन्च, जानें कीमत

July 11, 2022


नई दिल्ली: भारतीय ऑडियो प्रोडक्ट कंपनी Mivi ने नए ट्रूली वायरलेस ईयरबड्स को लॉन्च कर दिया है. इस प्रोडक्ट का नाम कंपनी ने Mivi DuoPods A350 ने रखा है. ये नए ईयरबड्स को बजट सेगमेंट में उतारा गया है. यहां पर इसकी डिटेल्स आपको बता रहे हैं.

Mivi DuoPods A350 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Mivi DuoPods A350 स्ट्रेट स्टेम और इन-ईयर डिजाइन के साथ आता है. इसमें 13mm के बड़े डायनेमिक ड्राइवर्स दिए गए हैं. इसकी फ्रीक्वेंसी रेंज 20Hz से 20KHz तक है. इसमें कनेक्टिविटी के लिए Bluetooth 5.1 का सपोर्ट दिया गया है. ये ईयरबड्स AAC और SBC कोडेक सपोर्ट के साथ आते हैं. इसके अलावा इसमें डुअल MEMS माइक्रोफोन का भी सपोर्ट दिया गया है.


कंपनी का दावा है कि इससे क्रिस्टल क्लियर कॉलिंग एक्सपीरियंस मिलता है. इस डिवाइस में टच कंट्रोल्स भी दिए गए हैं. टच कंट्रोल्स का यूज मीडिया प्लेबैक कंट्रोल और स्मार्टफोन के वॉयस असिस्टेंट को एक्सेस करने के लिए किया जा सकता है. इसमें 40mAh की बैटरी हरेक बड में दी गई है.

कंपनी का दावा है कि इसका प्लेबैक टाइम सिंगल चार्ज पर 8.5 घंटे का है. इसके चार्जिंग केस में 500mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी का कहना है कि इससे यूजर्स को 50 घंटे का टोटल प्लेबैक टाइम मिलता है. चार्जिंग के लिए इसमें USB Type-C पोर्ट दिया गया है. वॉटर रेसिस्टेंट के लिए इसमें IPX4 रेटिंग दी गई है.

कीमत और उपलब्धता
Mivi DuoPods A350 ईयरबड्स को 1299 रुपये की कीमत पर पेश किया गया है. हालांकि लॉन्च प्राइस में इसे 999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस डिवाइस को ब्लैक, व्हाइट, मिंट ग्रीन, स्पेस ग्रे और ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इसे ई-कॉमर्स साइट ऐमेजॉन या कंपनी की साइट से खरीदा जा सकता है.

Share:

महाराष्ट्र के बाद गोवा कांग्रेस में सियासी हलचल तेज

Mon Jul 11 , 2022
नई दिल्‍ली। महाराष्ट्र सियासी संकट के बाद अब गोवा में भी राजनीतिक हलचल (political turmoil) तेज हो गई है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस विधायकों (Congress MLAs) के बीजेपी में शामिल होने की खबर आने के बाद नेता आलाकमान भी एक्‍शन में आ गया है। यहां प्रतिपक्ष माइकल लोबो (Opponent Michael Lobo) पर कांग्रेस […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved