• img-fluid

    Mithun ने अपने बयान पर Court में दी सफाई, कहा – लोगों के मनोरंजन के लिए बोला था यह डायलॉग

  • June 08, 2021

    कोलकाता । पश्चिम बंगाल में चुनाव से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हुए फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) ने कलकत्ता हाईकोर्ट (Calcutta High Court) में अपने खिलाफ दायर एक मामले को हटा लेने का आवेदन किया है.

    कोलकाता के मानिकतला थाने में मिथुन चक्रवर्ती के खिलाफ धारा 153A, 504, 505 और 120B के तहत शिकायत दर्ज कराई गई थी. चुनाव के दौरान मिथुन चक्रवर्ती ने बीजेपी की कई जनसभाओं में उनका मशहूर डायलॉग “मारूंगा यहां और लाश गिरेगी श्मशान में” कहा था.

    कलकत्ता हाईकोर्ट में दायर आवेदन में अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने सफाई दी कि 2014 में आई एक फिल्म में उनका यह मशहूर डायलॉग था जो सिर्फ लोगों के मनोरंजन के लिए उन्होंने जनसभाओं में कहा था. इसका और कोई मकसद नहीं था.


    विधानसभा चुनाव से पहले मार्च के पहले हफ्ते में अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती बीजेपी में शामिल हुए थे. चक्रवर्ती ने कोलकाता के ब्रिगेड ग्राउंड पर बीजेपी का दामन थामा. इस दौरान उन्होंने मंच से हुंकार भरते हुए अपने कई डॉयलॉग बोले थे. उन्होंने कहा कि मैं कोबरा हूं. कोई हक छीनेगा तो मैं खड़ा हो जाऊंगा.

    उन्होंने यह भी कहा कि मैं जोलधरा सांप भी नहीं हूं बेलेबोरा सांप भी नहीं, मैं कोबरा हूं एक दंश में ही काम तमाम कर दूंगा.

    इसी दौरान मंच से चक्रवर्ती ने अपना मशहूर डायलॉग ‘मरूंगा यहां लाश गिरेगी शमशान में’ भी बोला. इसके बाद उन्होंने कहा कि यह डायलॉग पुराना हो गया है, और अब नया डायलॉग है ‘मैं पानी का सांप नहीं हूं, मैं कोबरा हूं. दंश मारने से काम तमाम हो जाएगा.’

    Share:

    जानिए आज के शुभ मुहूर्त व राहूकाल

    Tue Jun 8 , 2021
    दोस्तों आज का दिन मंगलवार (Tuesday) जो एक पावन दिन है। आज का दिन आपके लिए शुभ और मंगलमय हो इसकी हम कामना करतें हैं , अगर आज के दिन आप कोई शुभ कार्य (good work)करने का सोंच रहें हैं तो हम आपकों बताएंगें की आज शुभ कार्य करने के लिए शुभ मुहूर्त (auspicious times) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved