• img-fluid

    चुनाव प्रचार के लिए धनबाद पहुंचे मिथुन चक्रवर्ती का पर्स चोर, मंच से अपील करते दिखें भाजपा नेता

  • November 13, 2024

    रांची । झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Elections)में भाजपा का प्रचार (BJP’s campaign)करने पहुंचे अभिनेता से नेता बने मिथुन चक्रवर्ती(Actor turned politician Mithun Chakraborty) के साथ मंगलवार को बेहद अजीबोगरीब घटना हो गई। दरअसल मंच पर पहुंचने के दौरान किसी ने उनकी जेब से उनका पर्स पार कर दिया। जब उन्हें इस बात का पता लगा तो उन्होंने वहां मौजूद अन्य भाजपा नेताओं को इस बारे में बताया। जिसके बाद मंच संभाल रहे लोगों ने सभा में आए लोगों से मिथुन दा का पर्स लौटान का अनुरोध किया।

    धनबाद में हुई इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें भाजपा नेता मंच से मिथुन दा का पर्स लौटाने की अपील करते दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान भाजपा नेता ने मंच से कहा कि ‘जिसने भी मिथुन दा का पर्स लिया हो, आपसे आग्रह है कि यहां की संस्कृति ऐसी नहीं है, कृपया आप आकर के मिथुन दा के पर्स को लौटा दीजिए।’ साथ ही उन्होंने कहा, ‘मंच पर मौजूद आप लोगों से आग्रह है कि कृपया मंच को खाली कर दें।’

    लोगों ने सोशल मीडिया पर लिए मजे


    इस घटना को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा जामताड़ा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भाजपा की खिंचाई करते हुए लिखा, ‘अरे भाजपाइयों अपने नेताओं को तो बक्श दो! बताइए बीजेपी के लिए वोट मांगने आए मिथुन चक्रवर्ती जी का पॉकेट मार लिया! ग़ज़ब का तेजस्वी परिवार है बॉस!’

    एक यूजर ने लिखा, ‘जब भाजपा लीडर मिथुन चक्रवर्ती अपनों के बीच safe नहीं है तो जनता कैसे safe हो सकते है? सुना है अपनों ने एक होने के बावजूद उनका जेब काट लिया।’

    एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘लो, कर लो बात… मिथुन चक्रवर्ती का पर्स भी चोरी हो गया? ये तो मिथुन दा बूढ़े हो गए वरना पर्स चोर को बता देते ये काबिले गौर है मामला तो’

    एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, ‘मिथुन चक्रवर्ती जी ने बहुत सी फिल्मों में लोगों और एक्ट्रेस की गुंडों से जान बचाई लेकिन आज अपना पर्स नहीं बचा पाए। ऐसा तब हुआ जब वे झारखण्ड में भाजपा की एक चुनावी रैली में प्रचार के लिए शामिल हुए थे। लगता है उनके अपने ही चोर निकले।’

    एक यूजर ने लिखा, ‘किसी ने मिथुन चक्रवर्ती का बटुआ अगर लिया हो तो ईमानदारी से लौटा दें। अब मंच पर साधारण आदमी तो जा नहीं सकता है तो लेने वाले मंच पर ही है। अब मिथुन चक्रवर्ती बटुआ लेकर नही जायेंगें।’

    मिथुन बोले- झारखंड के लोग परिवर्तन मांग रहे

    घटना के बाद चक्रवर्ती ने मीडिया से बातचीत में कहा कि झारखण्ड दौरे में यह देखने को मिला कि झारखण्ड के लोग परिवर्तन मांग रहे हैं और परिवर्तन होगा तभी इस राज्य का भला होगा। इस राज्य में भाजपा सरकार की जरूरत है। भाजपा आएगी तो राज्य का तेजी से विकास संभव है।

    इससे पहले सोमवार को मिथुन चक्रवर्ती ने सोमवार को झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में एक विशाल रोड शो किया था। इस दौरान उन्होंने पोटका निर्वाचन क्षेत्र में पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा की पत्नी और भाजपा उम्मीदवार मीरा मुंडा के लिए वोट मांगे थे। गोपालपुर, राखामाइंस और जादुगोरा क्षेत्रों में रोड शो के दौरान बॉलीवुड सुपरस्टार की एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं भी उमड़ी थीं।

    भाजपा ने पोटका सीट पर मौजूदा झामुमो विधायक संजीव सरदार के खिलाफ मीरा मुंडा को मैदान में उतारा है। इसके बाद चक्रवर्ती घाटशिला के दहीगोरा सर्कस मैदान गए थे, जहां उन्होंने भाजपा उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन के पक्ष में एक रैली को संबोधित किया था। बाबूलाल सोरेन पूर्व सीएम चंपई सोरेन के बेटे हैं।

    सभा के दौरान चक्रवर्ती उन्होंने कहा था, ‘हाथ में फ्रैक्चर होने के बावजूद मैं आपके प्यार और स्नेह के लिए यहां आया हूं। हालांकि, मैं यहां ज्यादा समय नहीं बिता पाया।’ चक्रवर्ती ने वादा किया कि अगर भाजपा राज्य में सत्ता में आती है तो वह फिर से इस क्षेत्र का दौरा करेंगे। उन्होंने रैली में कहा, ‘अगर आप चाहते हैं कि कोई चमत्कार हो, तो भाजपा को वोट दें।’ बता दें कि 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान 13 और 20 नवंबर को होगा। मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी।

    Share:

    महाराष्ट्र चुनाव में कम उम्मीदवार उतारकर भी बड़े सपने देख रही ओवैसी की पार्टी

    Wed Nov 13 , 2024
    मुंबई। हैदराबाद की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल-मुस्लिमीन (AIMIM) महाराष्ट्र (Maharashtra) में किंगमेकर (The Kingmaker) बनने का सपना देख रही है। जय भीम, जय मीम (Jai Bhim, Jai Mim) के नारे के साथ महाराष्ट्र के चुनाव मैदान में उतरी एआईएमआईएम ने इस बार पिछले दो बार की तुलना में कम प्रत्याशी उतारे हैं, लेकिन पार्टी अपना […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved