कोलकाता। अभिनेता और भाजपा नेता (BJP Leader) मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) से कोलकाता पुलिस (Kolkata Police) उनके एक बयान को लेकर पूछताछ कर रही है. पश्चिम बंगाल चुनाव (West Bengal Election 2021) के लिए प्रचार के दौरान उनके विवादास्पद भाषण को लेकर कोलकाता पुलिस(Kolkata Police) ने वर्चुअल पूछताछ की. उनके भाषण को भड़काने वाला बताते हुए माणिकतला में एफआईआर(FIR) दर्ज की गई थी.
माणिकतला पुलिस थाने में दर्ज प्राथमिकी में दावा किया गया है कि सात मार्च को भाजपा में शामिल होने के बाद आयोजित रैली में मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) ने ‘ मारबो एकहने लाश पोरबे शोशाने’ (तुम्हें मारूंगा तो लाश श्मशान में गिरेगी) और ‘ एक छोबोले चाबी’ (सांप के एक दंश से तुम तस्वीर में कैद हो जाओगे) संवाद बोले, जिसकी वजह से राज्य में चुनाव के बाद हिंसा हुई.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved