मुंबई। बॉलीवुड में ऐसे कई स्टार किड्स हैं जो आए दिन फिल्मों के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं। लेकिन इन दिनों एक ऐसी स्टार किड चर्चा में है, जिन्होंने अभी तक फिल्मी दुनिया में कदम नहीं रखा है। लेकिन वो अपनी खूबसूरती के चलते इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई है। हम बात कर रहे हैं सुपरस्टार मिथुन चक्रवर्ती (Superstar Mithun Chakraborty)की लाडली बेटी दिशानी चक्रवर्ती (Dishani Chakraborty) के बारे में। मिथुन दा की बेटी दिशानी ने भले ही अभी फिल्मों की दुनिया से दूरी बना रखी हो लेकिन वो अपने ग्लैमरस स्टाइल से किसी का भी दिल जीत लेने का दम रखती हैं। आज हम आपको दिशानी चक्रवर्ती के बारे में कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं।
सबसे पहले तो बता दें कि दिशानी को मिथुन चक्रवर्ती ने गोद लिया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक छोटी बच्ची को कूड़ेदान के पास उसके माता-पिता ने छोड़ दिया था। उस वक्त उस बच्ची को एनजीओ वालों ने बचाया था। जब ये बात मिथुन दा को पता चली तो उन्होंने उस नन्ही बच्चों को गोद लेने का फैसला किया और उसका नाम दिशानी रख दिया।
दिशानी जल्द ही फिल्मों में कदम रखने वाली हैं और वो सलमान खान की बहुत बड़ी फैन हैं। दिशानी न्यूयॉर्क फिल्म अकादमी से एक्टिंग का कोर्स भी कर रही हैं। वे अपना करियर फिल्मों में ही बनाना चाहती हैं। वो कई शॉर्ट फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
दिशानी चक्रवर्ती के सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोवर्स हैं। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो जाती है। दिशानी के स्टाइल और खूबसूरती से ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो बॉलीवुड में दूसरी एक्ट्रेस को कड़ी टक्कर देने वाली हैं।
बता दें कि मिथुन और उनकी पत्नी योगिता ने अपने तीनो बेटों महाअक्षय, उश्मे और नमाशी के साथ बेटी दिशानी को भी नाजों से पाला है। घर में दिशानी सबकी लाडली हैं। दिशानी के फैंस को उनके बॉलीवुड में आने का बेसब्री से इंतजार है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved