• img-fluid

    Women World Cup: मिताली राज ने बताया पाकिस्तान से पहले मुकाबले में कैसा खेल दिखाएगी टीम इंडिया

  • March 05, 2022


    नई दिल्ली: महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2022 (ICC Women Cricket World Cup 2022) में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) 6 मार्च को अपने अभियान की शुरुआत करेगी. पहले मुकाबले में उसका सामना पाकिस्तान से होना है. मैच से पहले भारतीय कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) ने कहा कि टीम का ध्यान विरोधी टीम के नाम के बजाए अपनी तैयारियों पर हैं. उन्हें अच्छा खेल दिखाना होगा. उन्होंने भी कड़ी मेहनत की है और भारत किसी टीम को हल्के में नहीं ले रहा है. भारतीय कप्तान ने साथ ही बताया कि सभी खिलाड़ी फिट हैं और सेलेक्शन के लिए उपलब्ध हैं.

    भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला माउंट मॉन्गुनई में होगा. मैच से पहले पत्रकारों से बातचीत में मिताली राज से ज्यादातर सवाल पाकिस्तान से मुकाबले को लेकर ही हुए. मिताली ने इस पर कहा, ‘एक टीम के रूप में अभियान शुरू कर हम खुश हैं. हम यह नहीं देख रहे हैं कि पाकिस्तान से खेलने जा रहे हैं, हम देख रहे हैं कि एक अच्छी तैयारी के साथ आई टीम से खेल रहे. हमें बेस्ट प्रदर्शन करने और लय हासिल करने की जरूरत है, हम अपने पहले मैच को ऐसे ही देख रहे हैं. पाकिस्तान एक अच्छी टीम है. उन्होंने हमारी तरह की कड़ी मेहनत की है. किसी टीम को हम हल्के में नहीं ले रहे. हम काफी गंभीरता के साथ हमारा खेल खेलेंगे.’


    2017 में फाइनल हारी थी टीम इंडिया
    भारतीय टीम पिछली बार हुए वर्ल्ड कप के फाइनल तक पहुंची थी. उसे 2017 वर्ल्ड कप में करीबी मुकाबले में इंग्लैंड के हाथों हार मिली थी. वर्तमान टीम की कई खिलाड़ी उस टीम का हिस्सा थी. पिछले वर्ल्ड कप के फाइनल की यादों के बारे में मिताली ने कहा, ‘हमारे लिए जरूरी है कि वर्ल्ड कप में हम बिना किसी पुरानी यादों के जाएं. मैदान में हालात का किस तरह से सामना करते हैं यह जरूरी है.हमें भरोसा करना होगा कि हर हालात से मैच निकाल सकते हैं.’

    मिताली ने बताया कि पहले मैच और इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया मैच के देखने से पता चलता है कि पिच बल्लेबाजों के मददगार हैं. हर टीम 250 रन के स्कोर को देख रही है. साथ ही जमे हुए बल्लेबाज का आखिरी तक टिके रहना जरूरी है. जब विकेट धीमा होता है तब नए आने वाले बल्लेबाज के लिए रन बनाना आसान नहीं है.

    हरमन और शेफाली पर क्या बोलीं मिताली
    वर्ल्ड कप से पहले भारत के लिए हरमनप्रीत कौर का फॉर्म में आना अच्छी खबर है. हालांकि युवा बल्लेबाज शेफाली वर्मा के रन नहीं बन रहे हैं. इनके बारे में कप्तान ने कहा कि हरमन का अनुभव मिडिल ऑर्डर में काम आता है. उनका फॉर्म में रहना जरूरी है. ऐसे में टूर्नामेंट से पहले उनका रन बनाना अच्छी बात है. वहीं शेफाली अपने खेल को जानती है. वह अच्छा करेगी. सभी खिलाड़ी फिट हैं और सेलेक्शन के लिए उपलब्ध हैं. मिताली ने हालांकि बैटिंग ऑर्डर से पर्दा नहीं उठाया और कहा कि इसके बारे में मैच से पहले ही पता चलेगा.

    Share:

    ऋतिक रोशन सबा आजाद के रिलेशनशिप की खबरें वायरल, फैमिली ने यूं जताया प्यार

    Sat Mar 5 , 2022
    नई दिल्ली। बॉलीवुड के ग्रीक गॉड कहे जाने वाले एक्टर ऋतिक रोशन (Actor Hrithik Roshan) के सबा आजाद (Saba Azad) संग रिलेशनशिप में होने की खबरें जमकर वायरल हो रही हैं। दोनों को कई बार साथ में स्पॉट किया जा चुका है और अब तो सबा का ऋतिक के घर आना-जाना भी हो गया है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved