img-fluid

मिताली राज ने कि धोनी की तारीफ

August 17, 2020

नई दिल्ली। भारतीय महिला टीम की वनडे कप्तान मिताली राज ने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ की है।

मिताली ने कहा कि धोनी प्रेशर कुकर जैसी परिस्थितियों में भी हमेशा अपनी नशों को शांत रखते थे, जिसके लिए मैंने हमेशा उनकी प्रशंसा की।

मिताली ने बीसीसीआई महिलाओं के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, “धोनी अपने आप में एक प्रेरणा हैं। वह बात करते हैं, वह हर छोटे शहर के लड़के का सपना है जो देश के लिए खेलना चाहता है और यह सब हासिल करना चाहता है।”

शनिवार को धोनी ने इंस्टाग्राम पर संन्यास की घोषणा की थी। विकेट-कीपर बल्लेबाज धोनी ने एक वीडियो साझा किया और पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “समर्थन के लिए बहुत बहुत धन्यवाद। मुझे 7 बजकर 29 मिनट के बाद रिटायर समझा जाए।”

वीडियो में अमिताभ बच्चन की ‘कभी-कभी’ मूवी में निभाया गया प्रतिष्ठित गीत ‘मैं पल दो पल का शायर हूं ‘ था और इसमें धोनी ने भारतीय टीम में अपनी अविश्वसनीय यात्रा को साझा किया, जिसमें न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी मैच में उनका रन आउट होना भी शामिल था।

मिताली ने इससे पहले धोनी को ट्वीट करके भी बधाई दी थी। मिताली ने लिखा, “इस इंसान ने 7 नंबर की जर्सी को अमर कर दिया। उनके तेज और शांत दिमाग ने उन्हें ‘कैप्टन कूल’ का तमगा दिया। इस व्यक्ति ने दो वर्ल्ड कप ट्रोफियों के साथ अरबों भारतीय सपनों को पूरा किया और जिसने अपने अनौपचारिक शैली में खेल को अलविदा कहा। शानदार करियर के लिए एमएस धोनी को बधाई।”

धोनी विश्व क्रिकेट के सबसे सफलतम कप्तानों में से एक रहे हैं। उनके नेतृत्व में भारत ने 2007 टी 20 विश्व कप, 2011 विश्व कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी की ट्रॉफी जीती थीं। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

फेसबुक की निष्पक्षता पर सवाल

Mon Aug 17 , 2020
– प्रमोद भार्गव अमेरिका के दैनिक अखबार ‘द वॉल स्ट्रीट जनरल’ ने फेसबुक की निष्पक्षता पर सवाल उठाए हैं। अखबार के अनुसार, ‘सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने भाजपा नेताओं और कुछ समूहों के हेट स्पीच, मसलन नफरत फैलाने वाली पोस्टों के खिलाफ न तो कोई जान-बूझकर कार्यवाही की और न ही उन्हें हटाया। भारत में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved