img-fluid

मिताली ने की विश्व कप में सर्वाधिक बार पचास या उससे अधिक रन बनाने के रिकॉर्ड की बराबरी

March 20, 2022

ऑकलैंड। भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian women’s cricket team) की कप्तान मिताली राज (captain Mithali Raj) ने शनिवार को ऑकलैंड में चल रहे आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप (ICC Women’s Cricket World) में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में अर्धशतक बनाकर इतिहास रच दिया।


मिताली राज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप में अपना 12वां अर्धशतक लगाया। यह मिताली के एकदिनी करियर का 63वां अर्धशतक है। साथ ही उन्होंने न्यूजीलैंड की पूर्व खिलाड़ी डेबी हॉकले के महिला विश्व कप में सर्वाधिक बार पचास या उससे अधिक रन बनाने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। इन दोनों खिलाड़ियों के नाम अब एक पारी में 12 बार 50 से ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है।

मिताली की 96 गेंदों में 68 रनों की शानदार पारी ऐसे समय में आई जब टीम इंडिया मुश्किल में थी। यास्तिका भाटिया और हरमनप्रीत कौर के क्रमश: 59 और 57 रनों की बदैलत भारत ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 277 रनों का स्कोर खड़ा किया जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 49.3 ओवर में 4 विकेट पर 280 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

मप्र में मिले कोरोना के मात्र 12 नये मामले, 14 दिन से कोई मौत नहीं

Sun Mar 20 , 2022
भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते 24 घंटे में कोरोना के मात्र 12 नये मामले (Only 12 new cases of corona in the last 24 hours) सामने आए हैं, जबकि 64 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 40 हजार 864 हो गई है। वहीं, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved