img-fluid

मिताली ने रचा इतिहास, तेंदुलकर के बाद यह कमाल करने वाली दूसरी क्रिकेटर बनीं

March 07, 2021

नई दिल्‍ली। कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने करीब सालभर बाद मैदान पर वापसी की। रविवार से भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज शुरू हुई। पहले वनडे मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्‍लेबाजी का न्‍योता दिया।

भारतीय महिला टीम 364 दिनों बाद मैदान पर उतरी। टीम की अगुआई भारत की स्‍टार महिला क्रिकेटर मिताली राज कर रही हैं। मैदान पर उतरते ही मिताली ने कई उपलब्धि अपने नाम कर ली। मिताली अपने इंटरनेशनल क्रिकेट का चौथा दशक खेल रही है। उन्‍होंने 1999 से वनडे क्रिकेट से इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था। इसी के साथ वह सबसे लंबे वनडे करियर के मामले में दुनिया के दिग्‍गज श्रीलंकाई क्रिकेटर सनथ जयसूर्या से आगे निकल गई हैं।

मिताली सचिन तेंदुलकर के बाद सबसे लंबे वनडे करियर वाली क्रिकेटर बन गई हैं। सचिन का वनडे करियर 22 साल 91 दिनों का रहा था। वहीं मिताली राज के वनडे करियर को 21 साल 254 दिन हो गए हैं। सबसे लंबे वनडे करियर वाले क्रिकेटर की लिस्‍ट में तीसरे नंबर पर सनथ जयसूर्या हैं, जिनका करियर 21 साल 184 दिनों का रहा। 20 साल 272 दिन के साथ जावेद मियांदाद चौथे नंबर पर और 19 साल 337 दिन के साथ क्रिकेट गेल तीसरे नंबर पर हैं।

38 साल की मिताली ने 26 जून 1999 को आयरलैंड के खिलाफ वनडे मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था। रविवार को मैदान पर उतरने से पहले तक उनके नाम 209 वनडे मैचों में 6 हजार 888 रन है। जिसमें उन्‍होंने 7 शतक और 53 अर्धशतक जड़े। वनडे क्रिकेट में उनकी सर्वश्रेष्‍ठ पारी नाबाद 125 रन ही रही। इसके अलावा मिताली ने 10 टेस्‍ट और 89 टी20 मैचों में भी भारत का प्रतिनिधित्‍व किया। उन्‍होंने भारत के लिए पिछला वनडे मैच 6 नवंबर 2019 को वेस्‍टइंडीज के खिलाफ खेला था।

Share:

पश्चिम बंगाल : BJP में शामिल हुए अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती

Sun Mar 7 , 2021
कोलकाता । हिन्दी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए। आज कोलकाता के सबसे बड़े ब्रिगेड परेड मैदान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आने से पहले वे मंच पर मौजूद हैं। मिथुन चक्रवर्ती पारंपरिक धोती-कुर्ता के पोशाक में हैं। मंच पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved